Shorts Videos WebStories search

MP News : बीड़ी से उपजे विवाद से हुई अधेड़ की नृशंस हत्या

Content Writer

whatsapp

MP News : वैसे तो बीड़ी,सिगरेट के पैकेट्स में लिखा ही होता हैं की धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है,और बात भी सही हैं धूम्रपान शरीर को धीरे धीरे खोखला कर देता है,और बड़ी बड़ी बीमारी भी शरीर को जकड़ लेती है,लेकिन यह सब होने में एक बड़ा समय लगता है,लेकिन मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना थानान्तर्गत बीड़ी पीने के कारण  एक 55 वर्षीय व्यक्ति को मौके पर जान से हाथ धोना पड़ गया.

वैसे तो धुम्रपान करने वालों को अपने आसपास बैठे लोगो का भी ध्यान रखना चाहिए यदि आपके अगल बगल में बैठा व्यक्ति आपतिदर्ज कर रहा है की उसे आपके धुम्रपान से दिक्कत हो रही हैं तो भलमनसाहत इसी में हैं की आप वहां से थोडा अलग हो जाए.

See Vedio : 

बीड़ी ने कैसे ली जान

दरअसल सागर जिले के बीना थानान्तर्गत कोमल राय और रमेश राय दोनों भाई अपने परिवार के साथ निवास करते है,55 वर्षीय रमेश राय निवासी मस्जिद वार्ड को बीड़ी पीने की लत थी और घर में दिनभर और टाइम बेटाइम घर में बीड़ी पीने से परिवार के अन्य लोग एतराज करते थे,ज्यादातर समय में उसके दोनों भतीजे बीड़ी को लेकर आपत्ति दर्ज करते थे,24 दिसम्बर की रात 10 बजे  55 वर्षीय रमेश राय निवासी मस्जिद वार्ड घर में बीड़ी पी रहा था और बीड़ी पीने से उसका उसके भतीजे आरोपी किशन रॉय ने अपने चाचा के सिर पर बड़ा पत्थर पटक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.घटना के तत्काल बाद परिजन पीड़ित को लेकर सिविल अस्पताल पहुँचे लेकिन ब्लड ज्यादा बह जाने के कारण हालत काफी बिगड़ चुकी थी और डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है,वही कमल निगवांल टीआई बीना ने बताया की हत्या के आरोप में भतीजे किशन, और और भाई कोमल राय पर हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरिफ्तार कर लिया है.

 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।