Shorts Videos WebStories search

Panna Crime : अवैध सम्बन्ध के शक में भाई के साथ मिलकर पत्नी और युवक को पीटा मामला दर्ज 

खबरीलाल Desk

Panna Crime : अवैध सम्बन्ध के शक में भाई के साथ मिलकर पत्नी और युवक को पीटा मामला दर्ज 
whatsapp

Panna Crime : पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले एनएमडीसी के नयापुरवा में मां की तेरहवी में आई एक 30 वर्षीय महिला को उसके ही पति व देवर ने किसी अन्य से अवैध संबंधों के शक में लाठी-डंडो से बेरहमी पीट डाला जब इतने पर भी पति एवं देवर का मन नही भरा तो उक्त युवक को गाड़ी में बैठा कर ले गए और उसकी भी लाठी-डंडो से बेदम पिटाई कर दी। फिलहाल दोनो को खून से लतपथ अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनांक 11 जनवरी को छतरपुर जिले के हीरा कछार निवासी महिला विनीता बेड़िया उम्र 30 वर्ष अपनी मां की तेहरवी कार्यक्रम में शामिल होने एनएमडीसी के नयापुरवा आई हुई थी जब पति व देवर कार्यक्रम में आये तो वहां गांव के ही एक युवक अजय अहिरवार को भी बैठे हुए व महिला से बातचीत करते हुए देखा जिसके बाद पति एवं देवर का उक्त दोनों से विवाद शुरू हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि देवर एवं पति ने पहले तो अपनी पत्नी की लाठी डंडो से बेरहमी से पिटाई कर दी जब इतने पर भी उनका मन नही भरा तो उक्त युवक को भी घर जाते समय पकड़कर उसकी भी लाठी डंडो से बेरहमी से पिटाई कर दी वही घायल युवक ने मारपीट करने वालो पर पैसे एवं मोबाइल छीनने के भी आरोप लगाए है। फिलहाल दोनो का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। महिला के पैर एवं सिर में चोट आई है तो वही युवक के पैर, सिर व हाँथ में चोट आई है। जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!