Shahdol Crime : पापा मेरा क्या कुसूर था मैं तो मेला देखने आए थी पापा मैं जा रही हूँ - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

Shahdol Crime : पापा मेरा क्या कुसूर था मैं तो मेला देखने आए थी पापा मैं जा रही हूँ

Shahdol Crime : मध्यप्रदेश के शहडोल में दर्दनाक हादसा हो गया, गोदावल मेला से लौट रहे एक परिवार बाइक सवार पिता पुत्री और मां के एक तेज रफ्तार बस ने कुचल कर मौके से फरार हो गया ,इस भीषड़ सड़क ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

खबरीलाल Desk

Published on:

Shahdol Crime : पापा मेरा क्या कुसूर था मैं तो मेला देखने आए थी पापा मैं जा रही हूँ

Shahdol Crime : मध्यप्रदेश के शहडोल में दर्दनाक हादसा हो गया, गोदावल मेला से लौट रहे एक परिवार बाइक सवार पिता पुत्री और मां के एक तेज रफ्तार बस ने कुचल कर मौके से फरार हो गया ,इस भीषड़ सड़क हादसे में पिता पुत्री की मौके पर मौत हो गई तो वही मां अस्पताल में जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रही है। इस इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला ,जिससे मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर ब्यौहारी से सीधी पहुंच मार्ग पर सड़क जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Shahdol Crime : पापा मेरा क्या कुसूर था मैं तो मेला देखने आए थी पापा मैं जा रही हूँ
Shahdol Crime : पापा मेरा क्या कुसूर था मैं तो मेला देखने आए थी पापा मैं जा रही हूँ

जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में बहु प्रसिद्ध गोदावल का मेला देख कर ग्राम खरपा के रहने वाले पिता शेषमणि वैश्य एवं उनकी दो वर्षीय पुत्री आरती और पत्नी बाइक में सवार होकर घर जा रहे थे ,जैसे ही खरपा तिराहे के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही गहरवार कंपनी की यात्री बस ने बाइक सवार दंपति को रौंदते हुए निकल गई ,इस दर्दनाक हद में पिता शेषमणि वैश्य एवं उनकी दो वर्षीय पुत्री आरती की मौके पर ही मौत हो गई ,वही इस घटना में गंभीर रूप से घायल शेषमणि की पत्नी को तत्काल उपचार के लिए सिविल अस्पताल ब्यौहारी ए भर्ती कराया गया है। जहां वह जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रही है। घटना के तुरंत बॉस बस चालक मौके से फरार हो गया, इस घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़ आक्रोशित हो उठी और ब्यौहारी सीधी मार्ग पर जाम लगाकर विरोध करने लगे ,जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की एक लंबी कतार लग गई, सड़क पूरी तरह जाम हो गया ,मामले के जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची ब्यौहारी पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और लोगो को समझाने का प्रयास कर रहे ,लेकिन नाराज लोग सड़क जाम कर विरोध कर रहे है।

वही इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क हादसे में पिता पुत्री की मौत की खबर आई , घायल को ब्यौहारी पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है। मामले में ब्यौहारी पुलिस कार्यवाही करते हुए मामले की जांच कर रही है।

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!