Shorts Videos WebStories search

जबलपुर पुलिस ने शहपुरा रोड में 52 किलो 337 ग्राम गांजा के साथ 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Editor

जबलपुर पुलिस ने शहपुरा रोड में 52 किलो 337 ग्राम गांजा के साथ 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
whatsapp
  • मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार*
  • 52 किलो 337 ग्राम गांजा कीमती लगभग 10 लाख 50 हजार रूपये का तथा एक्सयूव्ही  एंव मारूति रिट्ज कार जप्त

पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) द्वारा  जोन के पुलिस अधीक्षकों को मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर अतुल सिंह (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाधय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी/नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

नारकोटिक कन्ट्रोल यूनिट कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर की सूचना पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति आकांक्षा उपाध्याय के मार्ग दर्शन में थाना कुण्डम की टीम द्वारा 4  आरोपियों को  52 किलो 337 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 10 लाख 50 हजार   के साथ 2 कारों में रंगे हाथ पकडा गया है।

Khabarilal

दिनांक 30-1-25 को नारकोटिक कन्ट्रोल यूनिट कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर  से  सूचना मिली कि एक्सयू व्ही क्रमांक यूपी 16 ए एफ 7910 में 2 व्यक्ति हैं जिसमे से एक का कद लम्बा ब्लू शर्ट एवं एक जैकेट पहने है तथा मारूती रिट्ज गाड़ी क्रमांक सीजी 04 एससी 5049 में एक युवक जर्शी एवं एक टीशर्ट पहना है दोनों गाड़ियंा सट के आगे पीछे एक साथ चल रही है चारों लोग चार पहिया एक्स यू व्ही तथा मारूती रिट्ज में मादक पदार्थ गांजा लेकर शहपुरा तरफ से कंुडम होते हुये जबलपुर जा रहे हैं। सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये  थाना प्रभारी कुण्डम श्री अनूप कुमार नामदेव के नेतृत्व में   थाने के पास मेन रोड में नाकाबंदी कर वाहनों कोें रोक कर चैक करते समय मुखबिर के बताये अनुसार चार पहिया एक्सयूीव्ही क्रमांक यूपी 16 ए एफ 7910  तथा मारूती रिट्ज क्रमांक सीजी 04 एस सी 5049  शहपुरा रोड़ से आते दिखी जिसे अभिनंदन ढाबा के पास रोकने प्रयास किया गया, दोनो कार चालक पुलिस केा देखकर तेज भागने का प्रयास करने लगे, घेराबंदी कर दोनों कारों को एक साथ रोका गया एक्सयूव्ही क्रमांक यूपी 16 एफ ए 7910 में 1 व्यक्ति, 1 युवक तथा  रिट्ज कार क्रमांक सीजी 04 एस सी 5049 में 2 युवक बैठे थे चारों लोगों से नाम पता पूछा गया एक्स यू व्ही क्रमांक यूपी 16 एफ ए 7910 मे दोनों ने अपने नाम  विवेक उर्फ विक्की सोनवानी उम्र 22 वर्ष वायरलेस कालोनी थाना तारबहार जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़, हबीब खान उम्र 32 वर्ष तालापारा घोड़ादाना स्कूल के पास सिविल लाईन जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ एंव रिट्ज कार में बैठे युवकों ने अपने नाम बजरंग कश्यप उर्फ आदित्य उम्र 24 वर्ष निवासी टिकरापारा पीडी कालेज के पास थाना कोतवाली  जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ एवं शेख मुस्तफा उर्फ मोनू उम्र 25 वर्ष अशोकनगर सरकंडा डीएलएस स्कूल के आगे थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ बताये संदेहियों केा सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने एक्सयूव्ही कार  के चारों दरवाजों तथा कार के नीचे बाक्स में 37 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा तथा रिटज कार क्रमांक सीजी 04 एससी 5049 के चारों दरवाजों एवं कार के नीचे 15 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला  जिसकी तोल करने पर कुल 52 किलो 337 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 10 लाख 50 हजार होना पाया उक्त गांजा तथा  रिट्ज कार क्रमांक सीजी 04 एससी 5049 एवं  एक्सयूव्ही वाहन क्रमांक यूपी 16 एफ ए 7910 जप्त करते हुये धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से प्राप्त किया एंव कहॉ लेकर जा रहे थे के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका:-  नारकोटिक कन्ट्रोल यूनिट कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक प्रिंसी साहू, आरक्षक प्रीतम मार्को, q6उपेन्द्र गौतम, भास्कर सतनामी की सूचना पर आरोपियों केा मादक पदार्थ गंाजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी कुण्डम श्री अनूप कुमार नामदेव के नेतृत्व में थाना कुण्डम के उप निरीक्षक हरिलाल उर्वे, प्रधान आरक्षक संतोष परस्ते, रविकांत श्रीवास, भूपत पटेल, आरक्षक सरोज यादव, तरूण, वीरेन्द्र उईके, आदित्य, भरत, जय प्रकाश, सैनिक प्रीतम, राजू,  की सराहनीय भूमिका रही।

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!