दिनांक 11.01.2025 को फरियादी राजेन्द्र साद पटेल निवासी बाबूलाइन पाली द्वारा अपनी डिसकवर मोटर सायकिल आंगनबाड़ी गैरेज के पास खड़ी करके घर सामान लेने गये 15-20 मिनिट बाद वापस आकर देखे तो मोटर सायकिल नही थी आसपास पता किये परंतु कोई पता नही चला कोई अज्ञात चोर मोटरसायकिल चोरी कर ले गया ।
फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मोटर सायकिल के संबंध में आसपास के लोगो से पूछताछ की गई साथ ही खोजबीन के लिये आस पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये । काफी मेहनत मशक्कत के बाद मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि घटना दिनांक के दिन पाली निवासी जितेन्द्र सिंह व राजेन्द्र चौधरी को डिसकवर मोटरसायकिल के साथ देखा गया था ।
मुखबिर की सूचना के आधार पर मामले में संदेही जितेन्द्र सिंह व राजेन्द्र चौधरी से बारीकी से पूछताछ की गई जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्होने मोटरसायकिल को चोरी कर घटना की ही रात जबलपुर में जाकर बेचने की कोशिश की परंतु 3 दिन बेचने के प्रयास पर भी मोटर सायकिल नही बिकी तो उसको रेल्वे स्टेशन जबलपुर की पार्किंग में खड़ी करके बापिस पाली आ गये । पुलिस द्वारा आरोपियों की निशादेही पर रेल्वे स्टेशन जबलपुर की पार्किंग से मोटरसायकिल जप्त की जाकर आरोपियों के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही की गई है ।
गिरफ्तार आरोपी :–
- जितेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय प्रहलाद सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 रानी मोहल्ला थाना पाली
- राजेंद्र चौधरी पिता श्री कैलाश चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 05 पाली थाना पाली
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मदन लाल मरावी थाना प्रभारी पाली के नेतृत्व में सउनि ताराचंद वघेल एवं प्र.आर. कमलेश अहिरवार का सराहनीय योगदान रहा है ।