Cyber Fraud :उमरिया जिले के नौरोजाबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश द्विवेदी का आज सुबह सुबह एक नए व्हाट्सएप नम्बर से सभी को मैसेज करके यह बता रहे हैं की वो बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए गए हुए हैं और कुछ पैसे कम पड़ गए हैं और फ़ोन पे या गूगल पे पर पैसे मांग रहे हैं.
हालाकिं भाजपा मंडल अध्यक्ष नौरोजाबाद मंडल अध्यक्ष होने के साथ साथ एक प्रतिष्ठित व्यापारी भी हैं उसके द्वारा की गई पैसे की मांग के बाद जिन्हें भी उनका यह मैसेज व्हाट्सएप पर मिला उन्होंने इसे संदिग्ध माना और तत्काल उन्हें फ़ोन लगाकर उनका कुशलक्षेम पूछा तो मामला कुछ और ही सामने आया.
मामले में निकला जामताड़ा कनेक्शन
दरअसल उमरिया जिले के नौरोजाबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश द्विवेदी का व्हात्सप किसी साइबर ठग ने हैक कर लिया हैं और उनकी पूरी कांटेक्ट लिस्ट भी हैकर के पास पहुच चुकी हैं,सभी को व्हात्सप के माध्यम से भेजकर पैसों की मांग कर रहे हैं,हालाँकि मैसेज मिलते ही लोगो ने तत्काल योगेश द्विवेदी को फ़ोन कर उनसे हालचाल जानना चाहां तो मामले की जानकारी लग पाई.
वही भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश द्विवेदी ने उक्त मामले की शिकायत साइबर पुलिस को करने की बात कही है.
पढ़िए साइबर ठग ने क्या लिखा





कैसे हुआ मोबाइल हैक :
इस मामले में साइबर एक्सपर्ट्स का कहना हैं की मोबाइल में टेक्स्ट मैसेज या किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें इसके माध्यम से स्पाई एप मोबाइल में डाउनलोड हो जाते हैं और मोबाइल को दूर बैठा ठग आपके मोबाइल को दूर बैठकर ही अपने कब्जे में ले लेता हैं.
गेमिंग एप से रहे सावधान
एक और जरुरी जानकारी सामने आई हैं की आप यदि जागरूक भी हैं और किसी लिंक पर क्लिक नहीं करते तब भी आप ठगी का शिकार हो जाते हैं इसकी असल वजह यह हैं की आप घर पर बच्चों की जिद के आगे कमजोर पड़ जाते हैं और बच्चे आपसे मोबाइल लेकर न जाने कितने गेम डाउनलोड करते हैं और आजकल साइबर ठगों के लिए आपके मोबाइल तक पहुचने के लिए आसान राह है.












