Shorts Videos WebStories search

BPM 10 हजार कि रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार CHO से मांगी थी रिश्वत 

Correspondent

BPM 10 हजार कि रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार CHO से मांगी थी रिश्वत 
whatsapp

स्वास्थ्य विभाग का ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर 10000 की रिश्वत लेते हुए रंग हाथों हुआ गिरफ्तार, EOW ग्वालियर की कार्यवाही, सीएचओ से मांगी थी रिश्वत,शिवपुरी जिले के पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है यह कार्रवाई ग्वालियर EOW टीम के द्वारा की गई है।

जानकारी के मुताबिक सीएचओ रिंका लोधी से ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश कनेरिया ने पीबीआई और जन आरोग्य के कार्य सहित अन्य कार्य का भुगतान करने के नाम पर 10 प्रतिशत राशि 24500 की रिश्वत की मांग की गई थी। सीएचओ रिंका लोधी ने इसकी शिकायत EOW ग्वालियर में दर्ज कराई थी। 

इसके बाद जब आज सीएचओ रिंका लोधी पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र में स्थित बीपीएम के दफ्तर में रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10000 रुपए देने ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश कनेरिया के पास पहुंची। तभी उनके हाथ में 10000 रुपए देते वक्त EOW की टीम ने रंगे हाथों ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश कनेरिया को पकड़ लिया। टीम द्वारा जब ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश कनेरिया के हाथ धुलाए तो उनके हाथ रंगे हुए पाए गए। EOW की टीम के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Correspondent

मेरा नाम रिक्की सिंह हैं. छतरपुर जिले में दैनिक भास्कर में वर्ष 2014 से 2016 तक सर्कुलेशन हेड के पद पर सेवाएँ देने के बाद दैनिक दबंग मीडिया ग्रुप के साथ 2017 तक सेवाएँ देने के बाद वर्तमान में एमपी न्यूज़ टीवी में कार्यरत हूँ.डिजिटल मीडिया के इस युग में आप सब तक Khabarilal.net के माध्यम से खबरें पहुंचा रहा हूँ
error: RNVLive Content is protected !!