Crime News : 8 साल पहले हुई हत्या का बदला हत्या के माध्यम से लेने का मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले से आया है।
दरअसल मामला भिंड जिले की मेहगांव थाना क्षेत्र का है।भिंड के जीसक पुरा गांव में देर रात 55 साल के अधेड व्यक्ति की व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है, हत्या का कारण आठ साल पहले हुए खून का बदला लिया गया है।
जानकारी के अनुसार 8 साल पहले 2016 में जीसक पुरा गांव में मनमोहन सिंह नरवरिया की जुआ खेलते समय हुए मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, हत्या का आरोप रविंद्र सिंह नरवरिया सहित आधा दर्जन लोगों पर लगा था,जिसमें आरोपी पक्ष न्यायालय से राहत मिलने के बाद छ: महीने पहले वापस आकर गांव में रहने लगा था।
बीती देर शाम रात्रि 10:00 बजे रविंद्र नरवरिया अपने साथियों के साथ घर के बाहर बैठकर ताश के पत्ते खेल रहा था,तभी आठ साल पहले हुई मनमोहन सिंह नरवरिया की हत्या का बदला लेने के लिए उसके परिजनों ने रविंद्र सिंह को पहले गोलियां मारी और फिर उसके बाद सर पर खंडे पटक कर हत्या कर मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मेहगांव थाना पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेहगांव अस्पताल भिजवाया और पीड़ित की फरियाद पर मामला दर्ज किया जा रहा है,साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए मेहगांव, गोरमी, अमायन, बरोही और बरसो सहित पांच थानो की पुलिस आरोपियों को पकड़ने के संभावित ठिकानों पर रात भर दबिश दे रही है।