इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार हुआ गिरफ्तार - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार हुआ गिरफ्तार

Correspondent

whatsapp

21 वर्षीय नवयुवती द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम पर दोस्ती होने के बाद जितेन्द्र सिहं गोड़ निवासी जिला शहडोल के द्वारा शादी का झांसा दिया जाकर अनूपपुर की एक होटल में पति पत्नी बनाकर साथ में रुका और शारीरिक शोषण करता रहा जो अब धोखा देकर शादी करने से मना कर दिया है।

नवयुवती की रिपोर्ट पर कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 79/25 धारा 64(2) एम, 69 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिहं, आरक्षक प्रकाश तिवारी एवं अब्दुल कलीम के द्वारा सोमवार की सुबह आरोपी जितेन्द्र सिहं गोड़ पिता छोटेलाल गोड़ उम्र 25 साल निवासी ग्राम कोसमटोला थाना जैतपुर जिला शहडोल को गिरफ्तार किया गया है।

Correspondent

पत्रकारिता के माध्यम से समाज मे होने वाली हर गतिविधियों को आप तक पहुँचना मेरा दायित्व है। राजएक्सप्रेस, पत्रिका सहित कई मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे चुका हूं।वर्तमान में ANAADI TV के और डिजिटल मीडिया में Khabarilal.net में कार्यरत हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!