सवारी आटो में बड़ी मात्रा में स्मलिंग की जा रही अवैध शराब जप्त : दो आरोपी गिरफ्तार - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

सवारी आटो में बड़ी मात्रा में स्मलिंग की जा रही अवैध शराब जप्त : दो आरोपी गिरफ्तार

Correspondent

whatsapp

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के निर्देशन में सोमवार की रात्रि कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा सवारी आटो में स्मलिंग की जा रही बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी जी एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा जी के मार्गदर्शन में टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन, सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर , रीतेश सिहं एवं आरक्षक संजय सिहं के द्वारा अनूपपुर से चचाई रोड पर ग्राम परसवार के पास सवारी आटो क्रमांक एम.पी. 65 आर 0176 को पकड़ा जाकर आटो में मौजूद प्रकाश शिवहरे एवं जितेन्द्र गोस्वामी दोनो निवासी अनूपपुर के कब्जे से कुल 56.4 लीटर अवैध शराब कीमती कुल 62000 रूपये जिसमें गोवा व्हीस्की शराब के 100 क्वार्टर, देशी मदिरा प्लेन शराब के 150 क्वार्टर, किंगफिशर स्ट्रांग बियर के 12 बाटल, रायल स्टेग व्हीस्की के 20 क्वार्टर सवारी आटो के साथ जप्त की गई।

आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 90/25 धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी प्रकाश शिवहरे पिता गिरधारी लाल शिवहरे उम्म्र 25 साल निवासी वार्ड न. 04 अनूपपुर एवं सवारी आटो वाहन स्वामी जितेन्द्र गोस्वामी पिता सीताराम गोस्वामी उम्र 30 साल निवासी वार्ड न. 12 अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब की स्मलिंग करते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार आरोपी प्रकाश शिवहरे निवासी वार्ड न. 04 अनूपपुर आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध पूर्व में भी अवैध शराब के कई प्रकरण दर्ज है।

Correspondent

पत्रकारिता के माध्यम से समाज मे होने वाली हर गतिविधियों को आप तक पहुँचना मेरा दायित्व है। राजएक्सप्रेस, पत्रिका सहित कई मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे चुका हूं।वर्तमान में ANAADI TV के और डिजिटल मीडिया में Khabarilal.net में कार्यरत हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!