डबरा में इटावा होटल के पास सिंध कंपनी की बस के कंडक्टर राजवीर परमार से किराया विवाद को लेकर रावत समाज के युवकों ने मारपीट कर दी बदमाश यही नहीं रुके उन्होंने बस के शीशे भी तोड़ दिए और बका मारकर कंडक्टर को घायल कर दिया मारपीट और तोड़फोड़ का भयंकर नजारा देख बस में बैठी सवारियां भी घबरा गई घटना के बाद बस चालक सवारियों से भरी बस सिटी थाने लेकर पहुंचा जहां पुलिस ने बस कंडक्टर राजवीर परमार की शिकायत पर महिप रावत ग्राम केरुआ निवासी युवक पर मामला दर्ज कर लिया है थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना हे कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
आपको बता दे कि बस में केरुआ गांव से सवार महिप रावत का विवाद किराया लेनदेन को लेकर हुआ था जिसके बाद उसने अपने अन्य साथियों के साथ बस को डबरा में इटावा होटल के पास रोका ओर बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी और बका मारकर कंडक्टर राजवीर परमार को घायल कर दिया।