सोशल मीडिया पर हुए प्यार का नतीजा फिरोज के साथ भाग गई दुल्हन माँग रही 5 लाख - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

सोशल मीडिया पर हुए प्यार का नतीजा फिरोज के साथ भाग गई दुल्हन माँग रही 5 लाख

खबरीलाल Desk

whatsapp

डायल 100 में ड्राइवर का काम करने वाले 26 वर्षीय राम नरेश अवस्थी उर्फ़ सोनू एक साल पहले सोशल मीडिया पर प्यार हुआ, प्यार परवान चढ़ा तो बात शादी तक पहुंची, परिवार को राजी करके धूम धाम से शादी हुई, शादी के लिए रामनरेश ने 2 एकड़ ज़मीन थी वह भी बेंच दी गई, लेकिन एक साल के अंदर ही रिश्तों में दरार आना शुरू हो गया, राम नरेश के अनुसार उसकी पत्नी कई लोगों के साथ बात करती थी, जिसको लेकर पत्नी को मना किया गया, लेकिन पत्नी महीने मानी, जब मोबाइल और लैपटॉप पति न देखे तो कई आपत्तिजनक वीडियो फोटो से पति के पैरों के नीचे की ज़मीन ही खिसक गई।

जब पत्नी से पूँछा गया और वीडियो में सम्बंधित शख्स के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पत्नी का एक नया ही बॉयफ्रेंड सामने आ गया,ल।जिसका नाम फिरोज है, और बमीठा का रहने वाला है, फ़िरोज़ के साथ पत्नी का एक बार फिर प्यार इतना परवान चढ़ा कि पत्नी ने शादी के जेवर साथ लेकर अपने पति का घर छोड़कर आशिक के यहाँ किराये के मकान में रहने लगी,

परेशान होकर पति ने पत्नी से तलाक़ देने के लिए कहा तो पत्नी का एक और ड्रामा शुरू, तलाक़ के लिए 5 लाख रुपए की ही मांग कर डाली,
ऐसा नहीं पत्नी अपने आशिक फिरोज के साथ ससुराल आई लेकिन लड़ाई झगड़ा करके फिर अपने आशिक के साथ वापिस लौट गई।

Khabarilal

अब पत्नी द्वारा लगातार पति से लगातार लाख रुपए की मांग किये जाने से प्रताड़ित होकर पति ने बमीठा थाना से लेकर एसपी तक आवेदन दिए और न्याय की मांग को लेकर भटक रहा है,

खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!