श्योपुर में STF ने खरीददार बन 2 शिकारियों को किया गिरफ्तार - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

श्योपुर में STF ने खरीददार बन 2 शिकारियों को किया गिरफ्तार

खबरीलाल Desk

whatsapp

ग्वालियर की एसटीएफ टीम ने व्यापारी बनकर दो शातिर शिकारी को गिरफ्तार किया है इन शिकारियों से 6 शीतल और सांभर के 11 सींग एक जिंदा जंगली खरगोश और बोलोरो गाड़ी बरामद हुई है, एसटीएफ ने शिकारियो को वन विभाग के हवाले करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसटीएफ ग्वालियर टीम के मेंबर नरेंद्र शर्मा का कहना है कि, सूचना मिली थी कि, श्योपुर में राजस्थान का एक व्यक्ति वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करने की फिराक में घूम रहा है, इस पर टीम गठित करके उससे डील की गई और जब वह वन्य जीवों के सीगो की डिलीवरी देने बोलोरो गाड़ी से Sari स्टैंड पर आया वैसे ही उससे गिरफ्तार कर लिया उसे 11 सींग बरामद हुए हैं, एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है आरोपी लंबे समय से इस तरह के कार्य में लिप्त था जिसके तार अंतरराष्ट्रीय शिकारी की गैंग से जुड़े हुए हैं उससे आगे पूछताछ की जा रही है ताकि अन्य शिकारियों का भी पता लगाया जा सके।

हम आपको बता दें कि, ग्वालियर की एसटीएफ टीम ने महीने भर में इस तरह की दूसरी कार्रवाई की है, इससे पहले तेंदुआ की खाल के साथ दो शिकारियो को एसटीएफ ने व्यापारी बनकर गिरफ्तार किया था अब दूसरी बार इस तरह की कार्रवाई की है इसे लेकर स्थानीय वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की कर प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि जिले में 500 के करीब बनकर्मी तैनात है फिर भी यहां शिकार नहीं रुक पा रहा है……

खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!