Umaria News : उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत ग्राम बुडान रामपुर में 44 वर्षीय लापता रायसेन की गुमशुदगी की सूचना उसके बड़े बेटे भुवनेश्वर सिंह के द्वारा नौरोजाबाद थाने में 6 मार्च 2025 को दर्ज करवाई गई थी। लेकिन जब नौरोजाबाद पुलिस को लापता रायसेन सिंह का कंकाल घर से 5 किलोमीटर दूर झाड़ियों में छिपा हुआ मिलने से पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है।
नौरोजाबाद टीआई राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि 6 मार्च को भुवनेश्वर सिंह गोड़ ने नौरोजाबाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई की 1 मार्च से उसके पिता रायसेन सिंह गोड़ घर से लापता है।गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस विवेचना में जुट गई और 12 मार्च को गुमशुदा के गाँव बुडान रामपुर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर सहजनारा नाला के पास झाड़ियों में जब एक छत विछत कंकाल मिला तो उसकी पहचान रायसेन गोड़ के रूप में हुई।
पूछताछ के दौरान मृतक रायसेन गोड़ के बेटे भुवनेश्वर सिंह ने कबूला की उसके पिता रायसेन गोड़ शराब के नशे में अक्सर घर मे विवाद करते थे।1 मार्च को उसके पिता नशे की हालात में घर मे विवाद कर रहे थे। मृतक ने अपनी पत्नी को मारने के साथ -साथ आरोपी यानी अपने बड़े बेटे के डेढ़ वर्षीय पुत्र को भी जमीन पर पटक दिया था। विवाद के दौरान भुवनेश्वर सिंह ने अपने पिता के सर पर लाठी से वार कर दिया।जिससे कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई। साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से आरोपी भुवनेश्वर सिंह ने अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकर बाइक में अपने पिता का शव रखकर घर से 5 किलोमीटर दूर सहजनारा के नाला के पास झाड़ियों में छिपा दिया था। 12 दिन पुराने मिले शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।साक्ष्य एकत्रित कर कार्यवाही की जा रही है।