MP Crime : बमीठा थाना पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, तीन दिन में पकड़े अफीम के 200 पेड़, दो दिन पहले जप्त किये थे 3000 पेड़, लाखों रूपए की कीमत आँकी जा रही पकड़े गए अफीम की।
खजुराहो और आसपास के क्षेत्र में किस तरह से खुले आम अफीम की खेती की जा रही है, इसका अंदाजा तीन दिन के अंतराल में पकड़े गए करीब 5000 अफीम के पेड़ों से लगाया जा सकता है, और आरोपी खुले आम इसकी खेती कर रहे थे,
आपको बता दें कि 12 मार्च को बमीठा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाहरपुरा पंचायत के फूलचंद कुशवाहा के यहाँ से 3000 अफीम के पौधे जप्त किये थे, जिसकी आरोपी खुले आम अपने खेत में खेती कर रहा था, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख के आसपास आँकि जा रही थी,
वहीं एक बार फिर से बमीठा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाहरपुरा पंचायत से एक और खेत से करीना 2000 अफीम के पौधे जप्त किये हैं, करीब 46 किलो अफीम जप्त किया है, जिसकी कीमत लाख रूपए आँकि जा रही है,
बमीठा थाना प्रभारी के अनुसार बबलू कुशवाहा के खेत से अफीम के पौधे जप्त किये गए हैं,
वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ Ndps act 8/18 की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.

थाना बमीठा पुलिस ने 24 घंटे में 2 खेत सहित 3 स्थानों में की छापामार कार्यवाही, ग्राम बाहरपुरा में अवैध तरीके से खेत में लगे 5000 अफीम के पौधे, अधसूखा अफीम कुल वजन करीब 131 किग्रा कीमत करीब 1 करोड़ किये जप्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ संग्रह, विक्रय एवं परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध निरंतर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। छतरपुर पुलिस द्वारा विगत महीनों में एनडीपीएस में 62 प्रकरण एवं आबकारी में 2000 से अधिक प्रकरण दर्ज किये गए हैं। 51 कुंतल अफीम के पौधे, 755 किग्रा गांजा, 5 सैकड़ा से अधिक शीशी नशीली सिरप, दो-दो सैकड़ा से अधिक नशीली टैबलेट, इंजेक्शन, 13500 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया है।
थाना बमीठा पुलिस को चौकी चंदनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाहरपुरा में खेत में अवैध तरीके से मादक पदार्थ अफीम के पौधे लगे होने की सूचना मिलने पर 3000 अफीम के पौधे वजन करीब 68 किलोग्राम कीमत 40 लाख रुपए जप्त कर *आरोपी फूलचंद कुशवाहा पिता किशोरी लाल निवासी ग्राम बाहरपुरा* को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस टीम को अन्य खेत एवं घर पर अफीम की सूचना प्राप्त हुई। खेत में 1600 स्क्वायर फीट में क्यारियां बनी हुई थी, जिसमें अवैध तरीके से मादक पदार्थ अफीम के पौधे डोडे सहित लगे हुए थे। खेत में लगे 2000 अफीम के पौधों वजन करीब 47 किलो ग्राम कीमत करीब 30 लाख रुपए एकत्र कर बोरियों में भरकर जप्त किया गया। अवैध तरीके से मादक पदार्थ अफीम की खेती करने वाले *आरोपी ब्रजकिशोर कुशवाहा उर्फ बबलू पिता नत्थू कुशवाहा ग्राम बाहरपुरा थाना बमीठा* को गिरफ्तार किया गया।
ग्राम बाहरपुरा में एक घर से अधसूखा अफीम के पौधे वजन करीब साढे 16 किलोग्राम कीमत करीब 30 लाख रुपए जप्त किए गए,
आरोपी बाबू कुशवाहा पिता भगवान दास कुशवाहा निवासी ग्राम बाहरपुरा थाना बमीठा को गिरफ्तार किया गया।
उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना बमीठा में एनडीपीएस एक्ट (स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विधिवत कार्यवाही कर अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया गया। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो प्रभार श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा आशुतोष श्रोत्रिय, चौकी प्रभारी चंदनगर शैलेंद्र चौरसिया, चौकी प्रभारी सीलोन ख्रिस्टोफर टोप्पो, प्रधान आरक्षक सुरविंद्र सिंह, रामकृपाल, राजेश पटेल,राजेश पाठक, रहीस, आरक्षक अरविंद, अखिलेश, उदयवीर, राम बहादुर, निकेश, राकेश एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।