MP Crime : सरपंच पति पर दबंगों ने किया फायर मचा हडकम्प  - खबरीलाल.नेट

MP Crime : सरपंच पति पर दबंगों ने किया फायर मचा हडकम्प 

खबरीलाल Desk

MP Crime : सरपंच पति पर दबंगों ने किया फायर मचा हडकम्प 
whatsapp
  • पुरानी रंजिश को लेकर सरपंच पति पर किए फायर। 
  • दबंगों ने सरपंच पति के साथ में की मारपीट, सरपंच अपनी जान बचाकर भागे। 
  • चुनाव की पुरानी रंजिश को लेकर चार लोगों ने सरपंच की गाड़ी की की तोड़-फोड़।

दरअसल मामला भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र की अंतर्गत उदोतगढ़ ग्राम पंचायत का है। चुनाव की पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने सरपंच के साथ में की मारपीट एवं गाड़ी में की तोड़-फोड़ वहीं सरपंच पति पर किए फायर।जहां पर ग्राम पंचायत सरपंच पति तीन गोलियां फायर भी की गई और उनकी गाड़ी के कांच भी तोड़ दिए गए मारपीट भी हुई जब सरपंच पति से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैं बीती रात अपनी गाड़ी से उदोतगढ़ से अपने खेत की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में जहां पर हमारा खेत था वहां पर महाराज सिंह गुर्जर विजय सिंह गुर्जर मलखान सिंह गुर्जर गोविंद सिंह गुर्जर कनेरा पर मिले और उन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर मेरी गाड़ी रोक ली मेरी गाड़ी मलखान सिंह मेरी गाड़ी में पत्थर फेंक कर मारा और गोविंद सिंह और गोलू ने मेरी गाड़ी में डंडा मारा जिससे मेरी गाड़ी का आगे का शीशा टूट गया जिससे मेरा काफी नुकसान हुआ और गंदी-गंदी मां बहन की गाली दे रहे थे.

जैसे ही मैंने अपनी गाड़ी भागी तो महाराज सिंह गुर्जर विजय सिंह गुर्जर ने मेरे ऊपर तीन फायर किए जिससे मेरा जीवन संकट में पड़ गया सभी लोग बोल रहे थे आज तो बच गया आएगा मिला तो जान से खत्म कर देंगे मैं मानसिक दबाव के कारण कल रिपोर्ट करने नहीं आया परिवार के भाइयों ने मेरा हौसला बढ़ाया और मुझे कहा रिपोर्ट तो करने पड़ेगी फिर मैं थाने गया अपने भाई के साथ मैंने रिपोर्ट की जब इस विषय पर थाना प्रभारी अभिषेक गौतम जी से बात हुई उन्होंने कहा कि मामला सरपंच पति के ऊपर फायरिंग और मारपीट का है हमने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है अब यह जांच का विषय है कि फायरिंग वेद हथियारों से हुई है या आवेश से आरोपियो की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी 

खबरीलाल Desk