MP News : एक व्यापारी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है, व्यापारी एक प्रतिष्ठित कंपनी के नकली रैपर लगाकर सिलाई मशीन बेच रहा था कंपनी की सतर्कता टीम और शहर कोतवाली थाना पुलिस ने व्यापारी की दुकान से 14 सिलाई मशीन भी जप्त की है, जानकारी के अनुसार भिंड शहर के गोल मार्केट इलाके में राधा अटैची वाला के नाम से दुकान चलाने वाला विनोद गुप्ता प्रतिष्ठित कंपनी के टैग लगाकर नकली सिलाई मशीन बेचने की
सूचना कंपनी को मिली थी जिस पर कंपनी ने दिल्ली से अपनी सतर्कता टीम को भेजी जिसने भिंड शहर कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग से छापा डालकर 14 सिलाई मशीन जप्त की है जो दुकानदार में लुधियाना से लाकर नकली ट्रैक लगाकर बेचने की बात भी कबूल की है पुलिस ने आरोपी विनोद गुप्ता के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम की धारा में मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है, कंपनी के प्रतिनिधि का कहना था कि इस प्रकार के कृत्य से कंपनी के प्रोडक्ट से भरोसा उठ रहा था और कंपनी को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी है जिससे कंपनी की साख और प्रतिष्ठा लोगों के बीच बनी रहे।