Honor Killing : खंडवा पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा…नाबालिक की हत्या के आरोप में पुलिस ने लड़की के पिता और दादा को किया गिरफ्तार… अपने पसंद के युवक से शादी करना चाहती थी नाबालिक… पिता को नहीं पसंद था रिश्ता….
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद थाना क्षेत्र में चारखेड़ा रेलवे ब्रिज के पास मिली अज्ञात नाबालिक लड़की की लाश के मामले में पुलिस ने अंधेकत्ल का खुलासा किया है। मृतिका की हत्या उसके पिता ने ही की थी। मामले को छुपाने के लिए हरदा जिले के छीपाबड़ से मृतिका के शव को ठिकाने लगाने के लिए हरसूद के चारखेड़ा रेलवे ब्रिज के पास लाकर फेंका गया था। लाश फेंकने में मृतिका के पिता के साथ ही उसके दादा ने भी साथ दिया था। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। खंडवा SP मनोज कुमार राय ने पुलिस कंट्रोल रूम में इस अंधेकत्ल का खुलासा किया है।
हरसूद पुलिस ने आरोपियो से घटना को लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जर्म कबूल कर लिया । खंडवा SP मनोज कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका के पिता को रिश्ता पसंद नही था मृतिका पिताजी की बात नही मान रही थी अपनी मर्जी से अपने पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी, इस कारण मृतिका को उसके ही पिता ने अपने खेत छिपाबड जिला हरदा में गला घोंट कर हत्या कर दी इसके बाद मृतिका के पिता व दादा ने साक्ष्य छिपाने की नियत से मृतिका के शव को बोरे में भरकर मोटर सायकल से चारखेडा लाकर ब्रीज से शव को बैंक वाटर के पानी में फैक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।