Umaria Crime : उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर घुनघुटी चौकी क्षेत्र में JK कंपलेक्स के पास शहडोल रोड में एक जली हुई कार सड़क किनारे खड़ी होने की सूचना 19 अप्रैल की सुबह पुलिस को मिली है।
घटना की जानकारी मिलते ही SDOP पाली शिवचरण बोहित, पाली थाना प्रभारी मदन लाल मरावी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। शहडोल से आई हुई फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार के साथ में शव पूरी तरह से जल चुका है। इस वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है।
घटना गर्मी के कारण इंजन में आग लगने से हुई है या फिर किसी के द्वारा जानबूझकर हत्या करने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया है। तमाम पहलुओं की जांच करने में पाली पुलिस जुटी हुई है।
