Umaria News : दिनांक 02.01.2023 को फरियादी राकेश भट्ट निवासी ग्राम ओबरा द्वारा थाना चंदिया में रिपोर्ट की गई कि करीब शाम 04 बजे वह अपनी मोटर सायकल स्प्लेण्डर प्लम क्रमांक MP 54. MA 1419 लेकर अखडार से अपने घर आया और मोटर सायकल घर के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया करीब 15-20 मिनट बाद वह घर से बाहर निकला तो मोटर सायकल नहीं थी आसपास पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 ताहि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा थाना प्रभारी चंदिया को चोरी गई संपत्ति की शीघ्र बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गये, निर्देश के पालन में विवेचना टीम द्वारा मोटर सायकल के संबंध में आसपास की जगहों में पूछताछ की गई एवं मुखबिर तंत्र मामूर किया गया। विवेचना टीम को मुखबिर द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त मोटरसायकल देवरी- डीमरखेड़ा में देखी गई है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम को देवरी- टीमरखेड़ा जिला कटनी रवाना किया गया जहा पर जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी रंजीत निवासी देवरी द्वारा उक्त मोटर सायकल चोरी की गई एवं तेज व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर एक्सीडेंट कर दिया गया है। मामले में मोटर सायकल सहित आरोपी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया हैं.अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।