Shorts Videos WebStories search

ट्रक ड्राइवर से डकैती मामले में ये 7 आरोपी गिरफ्तार मणिबाग के आसपास हुई थी वारदात

Sub Editor

whatsapp
  • उमरिया पुलिस द्वारा खुलाशा, प्रकरण में शामिल सभी 07 आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपियों द्वारा ट्रक चालक के साथ की गई थी घटना कारित
  • प्रकरण में 03 मोटरसायकिल, 01 देसी कट्टा, 7200/- रू. नगद, 01बेसवाल-03 हॉकी स्टिक जप्त

घटना एवं पुलिस कार्यवाही का विवरणः-दिनांक 14.05.2025 को फरियादी सतेन्द्र यादव निवासी गढ़पुरी उमरिया ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 13-14.05.2025 की दरम्यानी रात मैहर से मंडला सीमेंट ट्रक लोड करके जा रहा था रात करीब 02.30 बजे उमरिया में मणिबाग तिराहा के आगे कूरबाबा के पास पहुंचा तब रोड को जाम करने के लिये रास्ते पर कुछ पत्थर रखे हुये थे जिसके कारण फरियादी ने अपना ट्रक रोक दिया ।

फरियादी के ट्रक रोकते ही दोनो गेट की तरफ से 07 अंजान लोग आ गये जिनके हाथ में हॉकी स्टिक-डंडे थे, सभी फरियादी से गाली देते हुये बोले कि जितना पैसा रखे हो दे दो नही तो जान से मार देंगे और उसके साथ मारपीट करने लगे उनमें से एक ने अपने पास रखे देशी कट्टा दिखाकर गाली देते हुये बोला कि जल्दी कर नही तो अभी जान से मार दूंगा । फरियादी ने उनसे डरकर अपने पास रखे 7200/- रूपये उनको दे दिये और वो यह कहकर कि किसी को बताया तो जान से मार देगे ऐसा कहकर पैसे लेकर चले गये । फरियादी डर के कारण वहां से ट्रक लेकर निकल गया एवं निगहरी पहुंचकर अपने जीजा राहुल यादव को घटना की जानकारी दिया और जीजा के साथ सुबह रिपोर्ट करने आया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 211/25 धारा 296, 310(2), 190, 126(2) कायम कर विवेचना में लिया गया ।

 फरियादी की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । मामले की पतारसी हेतु फरियादी के बताये अनुसार हुलिया के लोगो की पता तलाश हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया , प्राप्त साक्ष्यो के एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा एक राय होकर अपने निजी खर्च एवं शौक पूरे करने के लिये घटना कारित करना स्वीकार किया गया । आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 03 मोटरसायकिल, 01 देसी कट्टा, 7200/- रू. नगद, 01 बेसवाल – 03 हॉकी स्टिक जप्त किया जाकर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी –

  • देवेन्द्र द्विवेदी उम्र 19 साल निवासी खलेसर उमरिया जिला उमरिया
  • अभिषेक चौधरी उम्र 21 साल निवासी किरनताल जिला उमरिया
  • पीयूष सिंह उम्र 20 साल निवासी चपहा कालोनी उमरिया
  • सुनील प्रजापति उम्र 19 साल निवासी पिपरिया जिला उमरिया
  • विकाश सिंह उम्र 27 साल निवासी किरनताल जिला उमरिया
  • आदित्य वर्मा उम्र 20 साल निवासी खलेसर जिला उमरिया
  • आकाश सिंह उम्र 23 साल निवासी चपहा कालोनी उमरिया ।

महत्वपूर्ण भूमिका 

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उनि बालेन्द्र शर्मा , उनि लखन सिंह, उनि सूर्यपाल सिंह, सउनि पीयूष गौतम, सउनि संतबहादुर, सउनि प्रभाकर सिंह, सउनि उमेश सिंह, प्र.आर. आदर्श प्रताप सिहं, प्र.आर. राजेन्द्र सिंह, प्र.आर. दिलीप गुप्ता, प्र.आर. सतेन्द्र गर्ग, प्र.आर. अजय शर्मा, प्र.आर. राजकुमार, आर. मनीष, आर. रामचरण, आर. छोटूकुमार , आर. कमोद, आर. रमेश की सराहनीय भूमिका रही है ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।