Umaria News : उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गतराष्ट्रीय राजमार्ग 43 परदेर रातनायरा पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है.मृतक की पहचान वार्ड क्रमांक 13 चंदिया निवासी अनिल कुशवाहा पिता रामदास उम्र 31 के रूप में हुई है.
मृतक के भाई सुनील कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया मेरा भाई 29 जून की 10:30 बजे रात तक घर में था और अचानक किसी का फोन आया और वह बिना बताए चला गया.देर रात जब मेरे भांजे का का फोन आया कि मामाजी छोटे मामा अनिल की दुर्घटना हो गई मुझे विश्वास नहीं हुआ था जब मैंने उठकर देखा तो बाइक घर में नही थी और ना ही मेरा भाई घर में था ,मई विश्वास नहीं कर पा रहा था कि मेरा भाई घर के बाहर कैसे गया वह घर पर ही था.मै जब देर रात जिला चिकित्सालय पंहुचा तो मुझे पता चला की भाई की मौत हो गई है.मेरे भाई की टू व्हीलर में जहां नंबर प्लेट लगी हुई है वहां एक स्क्रेच भर आई है बाकी मेरे भाई के सीने में सर में हाथ में चोट गंभीर आई हैं चोट होने की वजह से मेरे भाई की घटना स्थल पर मौत हुई है.
ड्यूटी डॉक्टर अनिल तोमर के द्वारा बताया गया कि 2 बजे रात को मृत अवस्था में लाया गया था. आज मृतक का पीएम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया है.युवक की मौत दुर्घटना में हुई है या कोई अन्य कारण है.उक्त मामले में पुलिस जांच के बाद पता चल पाएगा.