Umaria News : कोतवाली थानान्तर्गत ग्राम मजमानी कला में अज्ञात कारणों से 16 वर्षीय लवकुश पिता शम्भू महरा नाबालिग किशोर की फंदे में लटकती लाश मिली है,घटना की जानकारी देर रात परिवारजनों को मिली है।
सुबह से ही घर से लापता था किशोर
इस मामले में बताया जा रहा है कि परिजन 9 जनवरी की सुबह से अपने पुराने घर पर थे,देर शाम तक जब मृतक किशोर वापस घर नही पहुंचा तो परिजनों ने पूरे गाँव मे काफी तलाश की लेकिन जब मृतक कही नही मिला तब चिंतित परिजन निर्माणाधीन मकान में पहुँचे जहाँ नाबालिग किशोर की मकान में मृत अवस्था मे फंदे में लटकती लाश मिली है।
फंदे में लटकती मिली लाश
नाबालिग किशोर किन परिस्थितियों में निर्माणाधीन मकान में पहुँचा,उसे किसी ने मारकर लटकाया है या मृतक ने स्वयं आत्मघाती कदम उठाया है,फिलहाल यह पुलिस की जाँच का विषय है,घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को देर रात ही दे दी गई है।