Umaria Crime : कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम अमड़ी में पति -पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।घटना आज सुबह 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
मारपीट की घटना में घायल हुए ग्रामीण की धन्नू बैगा और पत्नी की रेशमा बैगा के रूप में पहचान हुई है।घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया है।धन्नू के सिर पर चोट के निशान है।रेशमा बैगा ने बताया कि हमलावरों में भल्लू, सुरेन्दा, गुड्डा, गिरजा, नन्नी और जामवती शामिल थे,जो पीड़ित परिवार के पड़ोसी हैं।
घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है।