25.1 bhopal
Subscribe
होम स्टेट न्यूज देश विदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Umaria News : 180 नग प्रतिबंधित कफ सिरफ के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार, एक महिला आरोपी हुई फरार

Umaria News :उमरिया जिले के चंदिया पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के परिवहन बिक्री करते 04 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रकरण में 180 नग सीसी रेक्सास प्लस कफ सिरफ़ (प्रतिबंधित कफ सिरफ़ ) मादक पदार्थ  के परिवहन में प्रयुक्त मोटर ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Umaria News :उमरिया जिले के चंदिया पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के परिवहन बिक्री करते 04 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रकरण में 180 नग सीसी रेक्सास प्लस कफ सिरफ़ (प्रतिबंधित कफ सिरफ़ ) मादक पदार्थ  के परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकिल सहित 02 मोबाइल जप्त

सुनिए क्या कहा पुलिस अधीक्षक उमरिया ने : 

पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक (पदार्थ के परिवहन बिक्री पर रोक लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के हेतु निरंतर निर्देशित किया जा रहा है इसी कड़ी में थाना  चंदिया पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कि उदयभान दाहिया निवासी पथरहठा, रवि दाहिया निवासी बंगला अवैध मादक पदार्थ  रेक्सास प्लस प्रतिबंधित कफ सीरप बिक्री हेतु प्लास्टिक की बोरी में लेकर चंदिया तरफ आ रहे हैं, पर विधि संगत कार्यवाही करते हुने दिनांक 12.01 23 की सुबह 01:00 बजे तहसील चंदिया के पीछे एनएच 43 के पास घेराबंदी कर प्लेटिना मोटर सायकल से आ रहे आरोपी उदयभान दाहिया एवं रवि दाहिया को पकड़ा गया जिनके पास रखे प्लास्टिक की बोरी को चेक  करने पर 180 नग सीसी रेक्सास प्लस कफ सिरप (मादक पदार्थ) रखे पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ को जप्त किया गया

 

आरोपियों द्वारा अपने मेमोरेण्डम में बताया गया कि कादिर अली निवासी चंदिया द्वारा उदयभान को फोन पर उक्त रेल कफ सीरप (मादक पदार्थ) मोहम्मद जाहिद की माँ के घर विक्री करने कहा गया था। जिस पर चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना चंदिया में 08,2122,29,13 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया।

मामले में एक आरोपी फरार है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर कर लेने की जानकारी पुलिस द्वारा दी जा रही हैं। प्रकरण में विवेचना जारी है मामले में अन्य किसी की संलिप्तता पाए जाने पर उनके विरुद्ध विधिगत कार्यवाही की जाएगी.

Leave a Comment