उमरिया जिले में एक बार पुनः सनसनीखेज वारदातों का दौर शुरू हो चुका है। ताजा मामला उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र का है।
चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम बांका के राघोपुर गांव में बुधवार रात ज़मीन के दशक पुराने विवाद ने खौफनाक मोड़ लिया है।बताया जाता है कि गांव के ही दबंग ने पड़ोसी कोमल सिंह पिता मान सिंह उम्र 32 वर्ष पर देर रात चाकू से पागलपन भरा हमला कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने कोमल सिंह के पेट पर इतनी बेरहमी से वार किया कि उसकी आंतें तक बाहर आ गईं।
घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।चीख-पुकार सुन ग्रामीण जमा हुए और फौरन 100 डायल पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई।कुछ ही देर में पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को रात दो बजे के करीब 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया,जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने की वजह से जबलपुर रीफर कर दिया है।
खबर है कि दस वर्ष के अधिक समय से विवादित जमीन के लिए चाकू के हमले के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की घेराबंदी और उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।इस खौफनाक वारदात के बाद राघोपुर और आसपास के ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।