Shorts Videos WebStories search

Meesho Delivery Boy लूट कांड: चाकू की नोंक पर पार्सल, मोबाइल और नकदी ले उड़े बदमाश! हुए गिरफ्तार

Content Writer

whatsapp
  • meesho कंपनी के डिलेवरी बॉय के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार
  • डकैती के प्रकरण में शामिल सभी 03 आरोपी व 02 अपचारी बालक थाना नौरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
  • आरोपियों द्वारा पार्सल डिलीवरी वाले के साथ बारदात कर लूटे 9002/-रू. नगद, 01 मोबाइल एवं पार्सल कुल मसरूका कीमती 46,000/-
  • प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गये मसरूका मे से 3600/- रू. नगद, 01 मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसायकिल जप्त

घटना का विवरण – दिनांक 02.08.2025 को फरियादी गौरव यादव निवासी वार्ड क्रमांक 09 थाना पाली द्वारा थाना नौरोजाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आवेदक मीशो कंपनी में पार्सल डिलेवरी का कार्य करता है दिनांक 31.07.2025 के शाम 06 बजे कंचनपुर से भानपुरा तरफ अपनी मोटरसायकिल से जा रहा था तभी घोरछठ नदी पुलिया के पास पार्सल का पूछने के नाम पर 05 व्यक्तियों द्वारा रोका गया एवं आवेदक को घेरकर उसके पेट में चाकू अड़ा दिया गया और आवेदक के पास से 9002/-रू. नगद, 01 मोबाइल एवं 70 नग पैकेट पार्सल कुल मसरूका कीमती 46,000/- रूपये लूट कर ले गये । घटना के दौरान आरोपियों द्वारा एक-दूसरे का नाम लेकर रोड पर नजर रखने के कहा जा रहा था साथ ही आरोपी अपने पास चाकू, लोहे की राड एवं बेसवाल रखे हुये थे । फरियादी द्वारा अगले दिन अपने मैनेजर को सारी घटना के बारे में बताकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद में अपराध क्रमांक 310(2) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस कार्यवाही का विवरणः- मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री सीताराम व अनु. अधि. पुलिस पाली द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुये आरोपियों की पता-तलाश व गिरफ्तारी एवं मसरूका बरामदगी हेतु थाना प्रभारी नौरोजाबाद को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम तैयार कर फरियादी के बताये अनुसार पांचो आरोपियों के नाम हुलिया अनुसार पता तलाश शुरू की गई इस हेतु मुखबिर तंत्र संक्रिय किये गया । नाम, हुलिया एवं गाडी के संबंध में आसपास के गांवो में पूछताछ की गई । पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासो के परिणास्वरूप प्रकरण में आरोपियों की पहचान उजागर हुई जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में शामिल 03 आरोपी एवं 02 अपचारी बालक को गिरफ्तार किया जा कर लूटे गये मसरूका में से 3600/- रूपये नगद, 01 मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकिल बरामद की गई है ।

गिरफ्तार आरोपी

  1. वारिस उर्फ एडी पिता सरवर हुसैन उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 धनपुरी जिला शहडोल ।
  1. साजिद रजा उर्फ वेटू पिता निराजुद्दीन उम्र 27 साल निवासी कंचनपुर जिला उमरिया। 
  1. जाकिर हुसैन पिता मो. करीम हुसैन उम्र 27 साल निवासी कंचनपुर जिला उमरिया ।
  2. 02 अपचारी बालक ।

    

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!