पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री सीताराम द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो के निकाल हेतु अपराधियों की पता तलाश कर गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है इसी कड़ी में थाना नौरोजाबाद द्वारा चोरी के प्रकरण में 02 अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मसरूका बरामद किया है ।
घटना एवं कार्यवाही का विवरणः-
दिनांक 27.08.2025 को फरियादी सतीश राय निवासी ग्राम करकेली स्थाई पता कर्मा, दिलदार नगर गाजीपुर द्वारा थाना नौरोजाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह नाबार्ड द्वारा प्रयोजित एक संस्था में कार्य करता है । नाबार्ड योजना के तहत ग्राम नरवार में 02 HP की सोलर मोटर 02 वर्ष पूर्व लगाई गई थी जिसके पास कटीले तार भी रखे हुये थे जिसकी कुल कीमत 60 हजार रूपये थी जिसे अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया है रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद में अपराध क्रमांक 287/25 धारा 303(2) BNS कायम कर विवचेना में लिया गया ।
मामले में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु विवेचना के दौरान आदतन एवं निगरानी बदमाशो से घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई साथ ही आसपास के लोगो से पूछताछ कर साक्ष्य एकत्रित किये गये साथ ही मुखबिर तंत्र संक्रिय किया गया । पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासो के कारण मामले में नाबार्ड संस्था अतंर्गत मजदूरी करने वाले व्यक्ति राजेन्द्र उर्फ पप्पू बैगा का नाम संदेही के रूप निकलकर सामने आया जिसको पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई जिसने अपने साथी राजेश बैगा के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके कब्जे से चोरी गया मसरूका 02 HP की सोलर मोटर कीमती 55 हजार रूपये एवं कटीले तार कीमती 05 हजार रूपये कुल मसरूका कीमती 60 हजार रूपये जप्त किया जाकर अग्रिम विधिसंगत कार्यवाही की गई है ।
गिरफ्तार आरोपी –
01. राजेन्द्र बैगा उर्फ पप्पू पिता हरि दीन बैगा उम्र 44 साल निवासी ग्राम चिरूहला ।
02. राजेश बैगा पिता लल्ला बैगा उम्र 38 साल निवासी ग्राम चिरूहला ।