उमरिया पुलिस की कार्यवाहीः- थाना पाली अंतर्गत ग्राम आमगार के जंगल में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही
07 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 6480/- रूपये नगद, ताश के पत्ते, 03 मोटर सायकिल जप्त
पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री सीताराम के द्वारा निरंतर समस्त थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं सामाजिक अपराधो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है, इसी कड़ी में थाना पाली पुलिस स्टाफ द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कि थाना पाली अंतर्गत ग्राम आमगार के जंगल में कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है, पुलिस टीम तैयार कर रेड कार्यवाही की गई जिस पर मौके पर 07 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली जिनके कब्जे से 6480/- रूपये नगद, ताश के पत्ते, 03 मोटर सायकिल जप्त की गई है । आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विधि अनुसार अग्रिम कार्यवाही की गई है ।
पकड़े गये आरोपी –
01. नन्हे लाल अहिरवार निवासी इंद्रावास कॉलोनी घुनघुटी ।
02. अब्दुल सरीफ उर्फ बबलू निवासी पांच नंबर कालोनी नौरोजाबाद ।
03. विजय यादव निवासी ग्राम पिनौरा थाना नौरोजाबाद ।
04. लल्लू उर्फ धोनी निवासी वार्ड नंबर 04 घुनघुटी ।
05. सूरज कुमार प्रजापति निवासी वार्ड क्रमांक 07 पाली ।
06. कईम खान उर्फ कालू बंडा निवासी वार्ड क्रमांक 08 पाली ।
07. वाजिद खान उर्फ निवासी वार्ड 08 नौरोजाबाद