MP Crime : एक युवक के द्वारा अचानक पवन साहू की किरन स्टूडियो के नाम से जवाहर गंज में फोंटो की दुकान में आकर के लाठी डंडों से ताबड़तोड़ वार कर दिया गया। आसपास के व्यापारी कुछ समझ पाते इससे पहले ही उसने काफी नुकसान कर दिया। बताया जा रहा है की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। व्यापारियों और साहू समाज की शिकायत पर युवक खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल मध्य प्रदेश के डबरा में आपसी विवाद में किरण स्टूडियो फोटो की दुकान पर युवक के द्वारा लाठी डंडों से वार कर दिया गया। सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि कैसे युवक बेकाबू हो करके ताबड़तोड़ तरीके से लगातार वार कर रहा है।
देर रात हुई FIR
घटना की जानकारी जब स्थानीय पुलिस को दी गई तब FIR करने में टालमटोल पुलिस के द्वारा की गई ऐसा व्यापारियों ने आरोप लगाया। इसके बाद व्यापारी संघ और साहू समाज के लोग लामबंद होकर के देहात थाना पहुंच गए और कार्यवाही की मांग करने लगे।
हुआ मामला दर्ज
व्यापारियों और साहू समाज के विरोध को देखते हुए मामले की विस्तृत जांच की गई और मामले में युवक को आरोपी पाया। आरोपी युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था।












