अपहरण के प्रयास ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। लेकिन पुलिस की सतर्कता और तगड़ी घेराबंदी ने महज 6 घंटे में युवक को सकुशल बरामद सहित BMW कार जप्त की… चार आरोपियो को गिरफ्तार किया।
दरअसल, ग्राम कुस्मानिया के राजा नामक युवक को BMW कार में सवार कुछ युवकों ने जबरन अगवा कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। चारों ओर से की गई सघन घेराबंदी और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने आरोपी को धनतलाव घाटी के जंगलों में दबोच लिया।
तहजीब काजी, थाना प्रभारी कन्नोद ने बताया कि आरोपी बारिश और पहाड़ी रास्तों का फायदा उठाकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की जालबंदी से बच नहीं सके।पुलिस ने मौके से युवक को सकुशल छुड़ाया, पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक से तीन लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे। पुरानी रंजिश और मुखबिरी इसका कारण बताई गई। पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि कुछ आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बीएमडब्ल्यू कार भी जब्त कर ली है।
देवास पुलिस की तेज कार्रवाई ने न सिर्फ युवक की जान बचाई बल्कि अपराधियों को कड़ा संदेश भी दे दिया है।












