Shorts Videos WebStories search

नामी पिस्टल निर्माता मुड़ा सिंह गिरफ्तार,10 पिस्टल सहित कच्चा माल जप्त

खबरीलाल Desk

whatsapp

मध्य प्रदेश में अवैध हथियार के निर्माण और इसकी तस्करी पर लगाम कितनी भी लगाई जाए लेकिन चोरी छुपे यह खेल बड़ी तेजी से चल रहा है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले का है।

खंडवा पुलिस ने अवैध देशी कट्टे पिस्टल बनाने वाले और उसकी सप्लाई करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है । 25 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक वाहन में कुछ लोग पिस्तौल और अवैध हथियार बनाने की सामग्री लेकर जा रहे हैं सूचना पर पदम नगर पुलिस ने तत्काल विशेष टीम बनाकर गाड़ी रोकी तो पुलिस को उसमें बड़ी संख्या में अवैध देशी कट्टा बनाने का सामान जब्त कर मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया तीनों आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी देसी कट्टे बनाने का सामान खातेगांव की एक लेथ मशीन से बनवाकर खरगोन ले जा रहे थे जहां उनका साथी मुद्दा सिंह उनको इस सामग्री से अवैध देसी कट्टे बनाकर देता था। पुलिस ने इससे भी गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह इस पूरे मामले में कुल 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

खंडवा के पदम नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक बिना नंबर की बोलेरो नियो
गाडी में 03 व्यक्ति पुनासा तरफ से आ रहे है। जिनके पास पिस्टलें और पिस्टल बनाने का सामान है। सूचना पर तत्काल पदमनगर पुलिस ने विशेष टीम बनाकर जब वाहन को रुका तो उसमें तीन आरोपी मौके से गिरफ्तार किए गए वही वाहन के अंदर से लोहे की बैरल 350 नग तथा लोहे के शटर नली 297 नग कुल 647 नग तथा उक्त बोलेरो नियो कार जप्त की गई है।

मामले का खुलासा करते हुए खंडवा SP मनोज कुमार राय ने बताया कि 25 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, उस समय पुलिस ने एक कार ओर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इसमें फरार आरोपी जो अवैध हथियार बनाकर ये तीनों आरोपियों की मदद से देसी कट्टे सप्लाई करते थे पुलिस ने चारों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों के पास 350 नाग लोहे की बैरल शटर नली 297 नग इस तरह कुल 647 नग तथा उक्त बोलेरो नियो कार जप्त की गई है। आरोपी द्वारा बैतूल के खातेगांव से ये सामान लेकर खरगोन लेकर जा रहे है थे। यह बोला उर्फ मुड़ा सिंह को सप्लाई करते थे फिर मैं अवैध देसी कट्टे बनाकर देता था। फिलहाल पंजाब ,इंदौर खरगोन सहित अन्य जिलों में आरोपियों का नेटवर्क मिला हैं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जल्दी इसमें बड़े खुलासे होंगे।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
खबरीलाल Desk