Shorts Videos WebStories search

Panna में थाना प्रभारी सहित 2 पुलिसकर्मी घायल लूटी गईं 2 रायफल

खबरीलाल Desk

whatsapp

पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों सहित 40 से 50 समर्थकों द्वारा हमला करते हुए पथराव किया गया और पुलिस की दो राइफलें छीन लिए जाने की घटना सामने आई है। हमले में थाना प्रभारी बृजपुर महेन्द्र सिंह भदोरिया, आरक्षक राम निरंजन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस टीम में शामिल अन्य कुछ पुलिस कर्मियों को भी मामूली चोटें आईं हैं।

पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि थाना बृजपुर अंतर्गत बीएनएस की धारा 105 में आरोपी पंचम सिंह यादव पिता शिव सिंह यादव को पकडऩे के लिए बुधवार की शाम को बृजपुर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह भदोरिया के नेतृत्व में 10 पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे थे। पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ लिया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के उपरांत करीब 40 से 50 लोग इकट्ठा होकर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें थाना प्रभारी बृजपुर उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह भदोरिया व आरक्षक रामनिरंजन को चोटें आईं। साथ ही अन्य स्टाफ को मामूली चोटें आईं एवं दो राइफलें हमलावरों द्वारा छीन ली गईं। घटना के बाद पुलिस टीम ने किसी तरह से अपने आपको सुरक्षित किया तथा घायल थाना प्रभारी व आरक्षक को उपचार के लिए रवाना किया गया। हमले की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक पन्ना निवेदिता नायडू सहित
पुलिस के आला अधिकारी बृजपुर पहुंचे । पुलिस टीम द्वारा हमलावरों की पहचान करने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पंचम सिंह यादव को गिरफ्तार करते हुए थाना बृजपुर में रखा गया है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

खबरीलाल Desk