वन विभाग की टीम ने बाघ की खाल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी बिछिया को मुखविर से सूचना मिली कि वन्य जीवो की तस्करी करने वाले तीन आरोपी किसी वन्य जीव की खाल को बेंचने ले जा रहें है। मुखविर की सूचना मिलते ही बिछिया वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कान्हा नेशनल पार्क की टीम के साथ मिलकर मुखबिर द्वारा बताए गये तीनो आरोपियों की तलासी ली गई तो उक्त आरोपियों से वन जीव बाघ की खाल बरामद हुई जिसके आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही उक्त घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारही हैं।
अभय कुमार पांडे वन परिक्षेत्र बिछिया ने बताया कि वन परिक्षेत्र बिछिया, पूर्व सामान्य वनमण्डल मण्डला अंतर्गत दिनांक 25/10/2025 को रात्रि में मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपियों श्री मिस्तर एवं गोविंद निवासी ग्राम भीमपुरी को वन्यजीव बाघ की खाल के साथ विक्रय करते हुए पकड़ा गया है। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपी श्री अग्हन निवासी अतरिया को भी दिनांक 26/10/2025 को पकड़ा गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय बिछिया में प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण की विवेचना प्रचलित है।













