Umaria Crime : जिला मुख्यालय उमरिया से लगे हुए ग्राम लोढा,पिपरिया और राजवी ढाबा के पास एक ही रात में 3 लूट की घटना के साथ-साथ एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला होने से उमरिया में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लोढ़ा निवासी करिया लोनी और उसके 2 अन्य साथियों ने 3 लूट की वारदातों के साथ-साथ आरक्षक सी के तिवारी को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिए हैं।
पुलिस से मारपीट का सीसीटीवी फुटेज
पुलिसकर्मी आरक्षक सी के तिवारी के साथ मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि जब आरक्षक सी के तिवारी उन तीन हम लोगों के पास जैसे ही अपनी बाइक को खड़ा किए हैं। वैसे ही उनके ऊपर रोड से उनके सर पर जानलेवा हमला कर दिया गया। प्राण घातक हमले होते ही इसके सी के तिवारी बाइक से नीचे गिर गए उनका एक पैर बाइक के नींचे आ गया। उनके साथ मारपीट करने वाला आरोपी यही नहीं रुक उनके ऊपर लगातार 2 से 3 मिनट तक बारी-बारी से रॉड से ताबड़तोड़ हमले किए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा रहा है कि वह आरोपी उनके ऊपर चढ़कर बैठा हुआ है शायद वह उनके जेब की तलाशी लेकर के उनके मोबाइल और पैसे निकालने की कोशिश किया है शायद वह इसमें कामयाब भी हो गया है।
जानिए पूरा घटनाक्रम
बताया जा रहा है कि जब करिया लोनी अपने दो साथियों के साथ पिपरिया के बिरासनी पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम देने की नियत से पहुँचा उसी दौरान आरक्षक सी के तिवारी पुलिस लाइन जा रहे थे,उन्होंने जब पेट्रोल पंप में पहुँचकर आपत्ति दर्ज की इतने में ही करिया लोनी और उसके साथियों ने लोहे की रॉड से उन पर जानेला हमला कर दिया।इसके साथ ही पेट्रोल पंप के मैनेजर देवेंद्र यादव के साथ में लूट की घटना को अंजाम देकर के मौके से फरार हो गए। दूसरी घटना उन्होंने राजवीर ढाबा और ग्राम लोड़ा के बीच में अंजाम दिया।दूसरी घटना में पीड़ित टीकमगढ़ निवासी ओमप्रकाश प्रजापति ने बताया कि वह बीते 5 वर्षों से हार्वेस्टिंग की मशीन लेकर उमरिया आ रहा है। 19 नवंबर की रात वह ग्राम खैरा से लौटने के बाद राजवी ढाबा आने के दौरान बीच सड़क पर रोककर हार्वेस्टर गाड़ी में तोड़फोड़ की और 47000 रुपए लूट लिए साथ ही 25 से 30 हजार का मोबाइल भी छीन लिया।तीसरी घटना आरोपियों ने ग्राम लोढा में की जहां उन्होंने रेलवे कर्मचारी काशीराम यादव को मारपीट कर घायल किया और मोबाइल लूट लिया।
खबर लिखे जाने तक जानकारी यह है कि करिया लोनी और उसके दोनों साथी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।एसपी उमरिया विजय भगवानी के निर्देश में पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे।
एक माह के अंतराल में 2 पुलिसकर्मियों से मारपीट
उमरिया उमरिया जिले में एक माह के अंतराल में पुलिस कर्मियों के साथ यह मारपीट का दूसरा मामला है। हाल ही में जिला मुख्यालय में एसआई लखन सिंह पर प्राण घातक हमला किया गया था जिसमें एस आई लखन सिंह के सिर में तीन से चार टांके भी लगे थे।दूसरा मामला आरक्षक सी के तिवारी के साथ हो गया।बताया जा रहा है कि 19 नवंबर की रात को ही घायल सीके तिवारी को जबलपुर रेफर कर दिया गया था।जानकारी यह भी मिली है कि इन्हें जबलपुर से नागपुर रेफर कर दिया गया है।
उक्त घटना के मामले में एडीओपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि उमरिया शहर में 4 वारदाते हुई हैं,इन वारदातों को करिया लोनी और उसके 2 साथियों के द्वारा अंजाम दिया गया है।उन्होंने आगे बताया कि टीकमगढ़ निवासी ओमप्रकाश प्रजापति जो कि उमरिया जिले में हार्वेस्टर चलाते हैं,उनके साथ 47 हजार रुपए की लूट की गई है।दूसरी घटना पिपरिया कालरी के पास स्थित पेट्रोल पंप में हुई है जहां आरोपियों में पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके पर पहुँचे पुकिस आरक्षक के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया।जिन्हें जिला चिकित्सालय में प्राथमिक ईलाज के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है।इसके बाद इन्ही आरोपियों के द्वारा ग्राम लोढा में रेलवे कर्मचारी काशी राम यादव से मारपीट की गई है।साथ कि मोबाइल लूट लिया गया है।












