Crime News : विद्युत विभाग के चपरासी को विकलांग व्यक्ति ने मारी गोली, गोली लगने के बाद विकलांग का कृत्रिम पैर और कट्टा ले कर घायल पहुंचा था कोतवाली, लंगड़ा आरोपी भागते हुए CCTV में कैद हुआ था। जिसे सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही।
सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की देर शाम एक बड़ा मामला सामने आया था। जहां पर एक विकलांग व्यक्ति ने विद्युत विभाग के चपरासी को गोली मार दी थी। गंभीर घायल कर्मचारी के सीने में बाएं तरफ गोली लगी है। घायल का नाम रामनरेश वर्मा उम्र 60 वर्ष है जो कि सतना शहर के प्रेम नगर विद्युत विभाग में चपरासी के पद पर पदस्थ है। रामनरेश अमदरा थाना क्षेत्र के नौगांवा गांव के निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमेशा की तरह गुरुवार को भी वह प्रेम नगर कार्यालय से नौकरी से छूटने के बाद स्टेशन जा रहे थे। जहां से ट्रेन पकड़ कर मैहर होते हुए अमदरा अपने गांव जाना था। ऑफिस से पटरी के किनारे किनारे रामनरेश स्टेशन जा रहे थे। इसी बीच प्रेम नगर अंडर ब्रिज के पास उसे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कट्टे से गोली मार दी गई। जिससे रामनरेश के सीने में बाई तरफ गोली लगी है। तभी दिव्यांग आरोपी के पास से पिस्टल घायल रामनरेश के हाथ लगा और आरोपी लंगड़ाते हुए भाग गया।
जिसका CCTV फुटेज सामने आया। तत्काल घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां घायल का उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी हुई थी। उसके बाद पुलिस में आज इस मामले के विकलांग आरोपी राजेंद्र सोनी उम्र 44 वर्ष निवासी संग्राम कॉलोनी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिह्नित करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पूछताछ में सामने आया है कि बीते सप्ताह वही ट्रेन से कटनी की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसे रामनरेश वर्मा सीट में बैठे दिखे। तभी विकलांग ने रामनरेश वर्मा से कहा कि मैं विकलांग हूं मुझे भी बैठा दीजिए। रामनरेश ने विकलांग की एक न सुनी और उसे डांट दिया। तभी विकलांग राजेंद्र सोनी ने कहा कि मुझे क्यों डांट रहे हो इतने में उसे रामनरेश ने थप्पड़ जड़ दिए। बस इसी बात का बदला लेने के लिए राजेंद्र सोनी में ठान ली थी और रामनरेश वर्मा की रैकी करने लगा। उसके आने जाने का पता लगाया। विकलांग में देखा कि रामनरेश हमेशा की तरह मैहर की ओर ट्रेन में बैठकर जाता है। और भाई विद्युत विभाग का कर्मचारी है। ऐसे में रामनरेश ने विद्युत विभाग से आगे की ओर प्रेम नगर रेलवे अंडर बीच के पास गुरुवार के शाम घात लगाए बैठा था। और जैसे ही उसको रामनरेश दिखा तो उसने कट्टे से उसको फायर कर दिया। और मौके से फरार हो गया था। जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।












