MP News : मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक माँ के दुःसाहस भरे कदम ने लोगो की रूह कपा दी है जिसने पहले 2 माह के दुदमुहे बेटे की गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर खुद फाँसी के फंदे में झूल गयी। हत्या और आत्म हत्या के दिल दहला देने वाली ये घटना सतना जिले के मैहर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 कोरियान मोहल्ले की है। जहाँ 24 वर्षीय महिला रजनी कोरी ने 2 माह के बेटे को मौत की नींद सुलाकर खुद फाँसी के फंदे पर झूल गयी। घटना स्थल पर सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने माफी मांगते हुए लिखा है कि वह परिवार को खुश नही रख पाई उसने लिखा कि वह किसी को दुखी नही देख सकती इसलिए ये कदम उठा लिखा है। बहरहाल मौके पर पहुँची मैहर थाना पुलिस ने सुसाइड नोट जप्त कर शवों का पंचनामा तैयार जाँच विवेचना शुरू कर दी है। वही इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है।
एसडीओपी मैहर लोकेश डावर ने जानकारी देते हुए बताया कि रजनी का डेढ साल पहले ही मैहर के कोरियांन मोहल्ले में गुरु प्रसाद के साथ हुआ था दो महीने का उसका बेटा था और पति मैहर देवी जी मंदिर इलाके में मजदूरी करता है। रोजाना की तरह शनिवार की सुबह वह काम पर चला गया और दोपहर को जब घर के लोगो की नजर खिड़की से कमरे के अंदर पड़ी तो घर के लोगो की आँखे फटी रह गयी रजनी फाँसी के फंदे पर झूल रही थी और झूले में दुदमुहा बच्चा भी मौत की नींद सो चुका था, घटना की खबर लगते ही फ़ौरन मौके पर पुलिस अधिकारी पहुँच गये और शव के पास मिले सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भिजवा दिया गया है और मामले की जाँच विवेचना शुरू कर दी है।