अज्ञात हमलावरों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में युवक को जबलपुर के लिए किया गया रेफर,पुलिस जुटी जांच में परिजनो का आरोप वंशिका रेत कंपनी के लोंगो ने मारी है गोली
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिसमें देर रात काम करके अपने घर लौट रहे युवक को अज्ञात हमलावरों ने कट्टे से गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवक को उसके परिजनों ने ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे पहले शहडोल मेडिकल कॉलेज और फिर जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और अपराध धारा 307 सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल शहडोल जिले के ब्यौहारी निवासी अलीव मार पाठक नामक युवक देर रात अपना काम धंधा करके वापस घर लौट रहा था। तभी मऊ तिराहे के पास बोलेरो फोर व्हीलर वाहन मे चार अज्ञात आरोपी के द्वारा उसका रास्ता रोक लिया गया और जबरन उससे मोबाइल की मांग करने लगे। युवक के द्वारा मोबाइल नहीं देने पर उन चारों बदमाशों में से एक बदमाश ने कट्टे से युवक के ऊपर फायर कर दिया। गोली युवक के गले मे लगकर पार हो गई। युवक किसी कदर खून से लथपथ हालत में वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी अपने पिता और भाई को बताई। जिसके बाद उसके परिजनों ने तत्काल उसे ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती कराया है। बाद मे परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने को दी है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी जुटाई और धारा 307 सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। वही युवक की हालत गंभीर होने के कारण ब्यौहारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर किया गया था जहां से उसे हायर सेंटर जबलपुर के लिए रेफर किया गया है।
इधर घटना के संबंध में जांच में जुटी पुलिस ने लोगों से पूछताछ और अज्ञात आरोपियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार एक युवक को बिना किसी मुख्य कारण के बदमाशों के द्वारा गोली मारना बेहतर कानून व्यवस्था और बदमाशों में कानून का डर कितना है यह घटना साबित करती है।
घटना के संबंध में परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि गोली लगने से घायल अलीव कुमार पाठक को जिले की रेत उत्खनन ठेका कंपनी वंशिका ग्रुप के लोगों ने गोली मारी हैं। उनका कहना है कि वंशिका ग्रुप के लोग इसी तरह फोर व्हीलर वाहनों में रात भर घूमते हैं और लोगों को जबरन परेशान करते हैं। इनके द्वारा कट्टे और बंदूक भी अपने साथ रख कर चलते हैं। हालांकि अभी बताया गया कि अलीव कुमार पाठक का रेत कारोबार से कोई लेना देना नहीं है।