25.1 bhopal
Subscribe
होम स्टेट न्यूज देश विदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्डलाइफ
---Advertisement---

Umaria Crime : कार की डिक्की से 3 किलो चांदी के आभूषण पार 6 माह में जिले की तीसरी घटना

Umaria Crime : जिला मुख्यालय उमरिया के विनोवा मार्ग में 5 फ़रवरी की दोपहर अफरातफरी का माहौल निर्मित हो जब डिंडौरी से आए सराफा व्यापारी को पता चला कि उनकी कार क्रमांक MH10CX9869 की डिक्की में रखे लाखों के चाँदी ...

Photo of author

आदित्य

Umaria Crime : जिला मुख्यालय उमरिया के विनोवा मार्ग में 5 फ़रवरी की दोपहर अफरातफरी का माहौल निर्मित हो जब डिंडौरी से आए सराफा व्यापारी को पता चला कि उनकी कार क्रमांक MH10CX9869 की डिक्की में रखे लाखों के चाँदी के जेवरात अज्ञात आरोपी ले उड़े हैं।

आरोपी सीसीटीवी में कैद :

आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खगालने पर पता चला कि कोई 10 से 12 वर्षीय अज्ञात किशोर आभूषण के पैकेट्स को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा हैं,जानकारी यह भी निकालकर सामने आ रही है कि सीसीटीवी में एक बाइक सवार और एक अन्य युवक कुल तीन आरोपी सीसीटीवी कैमरे की जद में आ गए हैं।

Umaria Crime : कार की डिक्की से 3 किलो के चांदी के आभूषण पार 6 माह के अंतराल में जिले की तीसरी घटना

15 मिनट में काम तमाम :

मीडिया से बात करते हुए डिंडौरी निवासी सराफा व्यापारी अजीत सुभाष पाटिल निवासी साईं आभूषण दुकान साकेत नगर डिंडोरी  ने बताया कि मैं अपनी कार को सड़क किनारे पार्क कर पुरुषोत्तम ज्वेलर्स में आभूषण की डिलीवरी करने गया और 15 मिनट में जब वापस कार में आया तो आभूषण का पैकेट नदारद था।

कार की डिक्की से 3 किलो के चांदी के आभूषण पार

लगभग 4 घण्टे बाद पुलिस को सूचना :

घटना हालांकि दोपहर 12 से 1 के बीच घटित हुई पर आरोपियों को खुद ही ढूढ़ने का मोर्चा उक्त व्यापारी और उनके सहयोगियों ने संभाल लिया यही नही मामले की सूचना भी कोतवाली पुलिस को देर शाम 4 से 5 बजे दी गई।

आरोपियों की तलाश जारी :

मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस अलर्ट मॉड में आ गई और शहर में नाकाबन्दी कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तलाशने में पुलिस जुट गई,घटना की जानकारी यदि पुलिस को तुरंत लग जाती तो शायद आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ जाते।

कार की डिक्की से 3 किलो के चांदी के आभूषण पार

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज :

वही मीडिया से बात करते हुए उप पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि घटना दोपहर 12 से 1 के बीच की है और पुलिस को सूचना 4 से 5 के बीच मिली है ,डिंडौरी निवासी डिंडौरी निवासी सराफा व्यापारी अजीत सुभाष पाटिल निवासी साईं आभूषण दुकान साकेत नगर की सूचना पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 49/23 के तहत  आईपीसी की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

6 माह के अंतराल में जिले की तीसरी घटना :

जिला मुख्यालय उमरिया में हुई घटना से मिलती जुलती दो और घटनाएँ बीते 6 माह के अंदर 02 और घटनाएँ हो चुकी हैं, बीते माह बिरसिंहपुर पाली में डिक्की में रखे 5 लाख रूपए के आसपास की रकम को दिनदहाड़े स्कूटी की डिक्की के लॉक को तोड़कर अज्ञात आरोपी ने पार कर दिए थे साथ ही सितंबर 2022 में करकेली बस स्टैंड में भी ऐसी ही घटना घटित हुई थी दोनो मामलों में आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें : पाली में स्कूटी की डिक्की से पार हुए 5 लाख

Leave a Comment