MP Crime News : दोस्त बना जान का दुश्मन पेट्रोल डालकर किया जिन्दा जलाने का प्रयास

   

MP Crime News : विदिशा में कोतवाली थाना के पीछे आज 19 फ़रवरी की सुबह 11 और 12 बजे के बीच पुरानी रंजिस के चलते उपजे विवाद पर दोस्त ने ही पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया.जिससे पीड़ित युवक बुरी तरह झुलस गया. परिजनों और दोस्त की मदद से मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया हैं.

दोस्त बना जान का दुश्मन पेट्रोल डालकर किया जिन्दा जलाने का प्रयास

यह भी पढ़े :  100 Dial Umaria : सुनसान सड़क पर देर रात फंसे परिवार का डायल 100 बना मददगार

पीड़ित युवक लोकेश छीपा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की अभि कुशवाहा नाम के युवक ने उसे पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने का प्रयास किया हैं वही आग लगने के बाद उसने नाले में कूदकर अपनी जान बचाई है.उक्त मामले में सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह द्वारा बताया गया कि आगजनी का मामला सामने आया है,पीड़ित को ईलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया हैं, विवेचन उपरांत कार्यवाही की जाएगी.

MP Crime : नदी में पुल के नीचे मिली पत्थर से बंधी हुई युवती की लाश पुलिस ने जारी किया इश्तेहार

Article By Aditya

follow me on Facebook

Exit mobile version