Umaria Crime : दर्जनभर हथियार बंद कबाड़ माफियाओं ने SISF के दो जवानो पर किया प्राणघातक हमला हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस कर रही हैं तलास

   

Umaria Crime : पाली प्रोजक्ट कालरी की सुरक्षा में लगे एसआईएसएफ जवानों पर करींब दर्जन भर कबाड़ चोरों ने प्राणघातक हमला किया है,इस हमले में दो जवान अंकित जाट और संदीप लोधी गम्भीर रूप से घायल हुए है।रविवार की देर रात करीब 9.30 घटित इस घटना के बाद दोनो घायलों को पाली अस्पताल लाया गया,परन्तु अंकित जाट की हालत ज्यादा क्रिटिकल होने की वजह से शहडोल अस्पताल ले जाया गया ,बाद में जबलपुर रेफर किया गया है।

इस मामले में पाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रम 66/23 धारा 307,353,333,186,147 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।बताया जाता है कि बंद खदान में दर्जन भर के करींब अज्ञात चोर सक्रिय थे,जिसकी जानकारी एसआईएसएफ के सुरक्षा कर्मियों को लगी थी,जिसके बाद दो सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे,तभी अज्ञात चोरों ने हमला बोल दोनो सुरक्षा कर्मियों गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

उल्लेखनीय है कि पाली थाना अंतर्गत पाली प्रोजेक्ट से सटे सेंट जोसेफ स्कूल के करींब तीन नम्बर बंद खदान है,यहाँ लंबे समय से कबाड़ चोर सक्रिय रहे है,बताया जाता है कि बंद खदान से सटा सूखा नाला है जो आगे चलकर पाली शहर को जोड़ता है।सूत्रों की माने तो कबाड़ चोर इसी मार्ग का उपयोग कर बंद खदान से कबाड़ चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे है।पुलिस सूत्रों की माने तो इस पूरे मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात हमलावरों के पतासाजी का प्रयास किया जा रहा है,जल्द ही सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

Exit mobile version