MP Crime News : खेत में मिली पत्थर से सिर कुचली हुई युवक की लाश

   

MP Crime News :एक युवक की पत्थर से सिर कुचली हुई लाश एमपी के सीहोर में खेत में मिलने से सनसनी फेल गई। शव का सिर को कुचल दिया गया था।  मौके पर पहुंची मंडी थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।

हरि सिंह परमार मंडी थाना प्रभारी सीहोर@khabarilaldotnet

मिली जानकारी के मुताबिक सीहोर  मंडी थाना अंतर्गत आने वाले राधेश्याम विहार कॉलोनी के पास हाईवे मार्ग पर एक खेत में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, मृतक के सिर को पत्थरों से कुचल दिया गया था। बताया गया है कि मृतक दीपक वर्मा आत्मज विनोद वर्मा उम्र 22 साल हसनाबाद का निवासी है। जो कल शाम से घर से लापता था। जिसका आज सुबह खेत में शव मिला है.

MP Crime : नदी में पुल के नीचे मिली पत्थर से बंधी हुई युवती की लाश पुलिस ने जारी किया इश्तेहार

मौके पर पहुंची मंडी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। बताया गया है कि मृतक युवक कल शाम को घर से घूमने का कहकर निकला था जिसके बाद वे रात अभी घर नहीं पहुंचा आज सुबह युवक का शव खेत में मिलाएं शव को पत्थरों से कुचला गया है जिससे साफ तौर पर हत्या दिख रही है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किया है.

100 Dial Umaria : सुनसान सड़क पर देर रात फंसे परिवार का डायल 100 बना मददगार

Exit mobile version