आल्टो कार में लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को 24 घंटे के भीतर सलाखों के पीछे पहुचाया है, दरअसल विदिशा जिले की तहसील सिरोंज के ग्राम मुगलसराय 1 अप्रेल की रात 9 बजे आरोन निवासी संतोष गिरी सिरोंज से आरोन जाने निकला। देवपुर से कुछ आगे तक एक मोटरसायकिल से लिफ्ट लेकर राई साब के टपरो तक पहुंचा। वहा एक काली अल्टो कार खड़ी थी। संतोष के पूछने पर कार में बैठे लोगो ने गुना जाना बताया ।
यह भी पढ़ें : परीक्षार्थी ध्यान दें कक्षा 8वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा हुई निरस्त परीक्षा की नई तारीख की जल्द होगी घोषणा
संतोष ने कोई साधन नही मिलने पर आल्टो कार में लिफ्ट ली। कार में ड्राइवर व 3 अन्य लोग सवार थे। आल्टो कार मुगलसराय रोड पर कुछ दूर आगे बढ़ी, संतोष को गाड़ी से उतारकर जमकर मारपीट की और 7000 रुपए, मोबाइल, सोने की बाली छीन ली। संतोष ने खेतों में भागकर जान बचाई । गांववालों को लूट के बारे में बताया तो वे मुगलसराय थाने ले गए। पुलिस ने धारा 394 के तहत मुकदमा दर्ज कर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी सिरोंज एसडीओपी सोरभ तिवारी के निर्देशन में पुलिस ने जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें : एमपी में कोविड को लेकर हाई अलर्ट 10-11 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों में होगा मॉकड्रिल
लूट के आरोपी देवपुर निवासी सौदान सिंह राजपूत 38 साल व उसके 3 भतीजों महेंद्र 21साल,धर्मेंद्र 28 साल व अभिषेक 20 साल को वारदात के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। लूट में उपयोग की गई कार, संतोष का मोबाइल, 7000 रुपए व सोने की कान की बाली भी बरामद कर ली गई है। आज चारो आरोपियों को सिरोंज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हादसा : ट्रैक्टर से नीचे गिरी 18 महीने की बच्ची चोट लगने से मौत
Artical by आदित्य
Follow me on facebook