क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
छात्रावास के छात्र की नहर में डूबने से हुई मौत
दरअसल बड़गांव स्थित जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित सीनियर बालक छात्रावास में जूनियर बालक छात्रावास में रह रहे संदीप की मौत छात्रावास से दूर इंदिरा सागर नहर में गिरी फुटबाल निकलने के दौरान डूबने से हुई मौत के बाद परिजनों द्वारा छात्रावास अधीक्षक एवम कर्मचारियों की लापरवाही पर कार्यवाही की जाने को लेकर कोतवाली टी आई से की मांग.
दरअसल बड़वानीं जिले के डीआरपी लाइन के आगे बड़गांव स्थित इंदिरा सागर परियोजना की नहर में कक्षा 6वीं में अध्ययनरत छात्र की मौत नहर में फुटबाल निकालने के दौरान हुई मौत के बाद पुलिस ने छात्र का पोस्टमार्टम करवाया गया वही आज परिजनों द्वारा शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जूनियर छात्रावास अधीक्षक दिलीप चौहान एवं कर्मचारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगा कोतवाली में टी आई सोनू सितोले को ज्ञापन सौप, टी आई के साथ छात्रावास एवं घटना स्थल पर पहुंचे। जहा बड़गांव निवासी से प्राप्त जानकारी अनुसार छात्रावास के कई बच्चे नहर में नहाने आते रहते है,मृतक छात्र भी अन्य छात्र के साथ नहर के समीप आया था जहा नहर में गिरी फुटबॉल निकलने नहर में उतरा था ।