दो अलग-अलग घटनाओं में एक नाबालिग एवं एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके में पहुंचकर मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप कर विधिवत जांच प्रारंभ की।
कोतवाली अनूपपुर से 6 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मौहरी (परसवार) में 14 वर्षीय बालक निहाल चौधरी पुत्र राजकुमार चौधरी ने घर के पास एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को फांसी से नीचे उतरवाकर पंचनामा करा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शव परीक्षण करा पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। प्रारंभिक जांच में नाबालिक परिवार के सदस्यों के डांटने के कारण गुस्से में आकर आत्महत्या करने का निर्णय लेना पाया गया है।
यह भी पढ़ें : मैहर में कथा कैंसिल होने के बाद भी कथा स्थल पर जुटेंगी भीड़ वीडियो जारी कर नारायण त्रिपाठी ने बताया एक्शन प्लान
दूसरी घटना अनूपपुर के वार्ड नंबर 11 बस्ती रोड स्थित सुरेश सोनी के मकान में किराए से रह रहें 22 वर्षीय युवक विकास मरावी पुत्र हीरालाल मरावी निवासी शोभापुर जिला डिंडोरी जो तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में बी.ए. प्रथम वर्ष में अध्यापन करते हुए खाली समय में एक दुकान में काम करता था, वह अपने दो अन्य साथियों के साथ किराए के मकान में रहता था। किराए वाले घर के अंदर दो तौलियों को बांधकर छत के हुक एवं गर्दन में फांसी लगा ली। जिसकी जानकारी एक लड़की के फोन से दिए जाने पर सहपाठी चंद्र प्रकाश धुरिया मौके पर पहुंचकर आवाज देने पर न खोलने से दरवाजा को तोड़कर अंदर जाकर देखा जिसके बाद उसने 100 डायल पुलिस, कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें : घोटालेबाज समिति प्रबंधकों पर कलेक्टर ने SDM को कार्यवाही करने दिए निर्देश
पुलिस मौके में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया इस दौरान मृतक के पिता एवं परिजनों को सूचना दी गई पिता एवं परिजनों के घटनास्थल पहुंचने पर उनकी उपस्थिति में पंचनामा एवं अन्य कार्यवाही करते हुए ।शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक विकास मरावी के आत्महत्या जैसे कदम उठाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं पुलिस जिसकी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने मुरैना एसपी को हटाने के दिए निर्देश यह था कारण