पुजारी महंत बाबा बाबूदास की संदेहास्पद मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक ने SIT की टीम गठित की हैं, एसडीओपी टीआई समेत 8 सदसीय SIT की टीम पुजारी मेहनत बाबा बाबूदास की मौत के मामले की जांच कर मामले के खुलासे में जुट गई है. पुजारी बाबा बाबू महंत दास की मौत किसी हादसे से हुई हैं या किसी ने हत्या की है तमाम पहलुओ पर जांच प्रारंभ कर दी गई है.आपको बता दें की धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कपिलधारा शिव मंदिर में पुजारी महंत बाबा बाबूदास रहकर पूजापाठ करते थे. ग
गौरतलब है की महंत बाबा बाबूदास की धनपुरी थानां क्षेत्र के ग्राम कपिलधार के शिव मंदिर के पास स्थित बांध में संदिग्ध परिस्थियों में शव मिला था, मृतक के सिर पर चोट के निशान थे.वही ग्रामीण पुजारी बाबा की हत्या की आशंका जता रहे, पुजारी बाबा के मौत के मामले में एक संदेहियों से पूछताछ की जा रही हैं .
वही पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक ने मीडिया से बात करते हुआ बताया कि मेरे द्वारा घटना स्थल का मुयायना किया गया है,फोरेंसिक टीम,डॉग स्कॉड सहित साइबर सेल की टीम घटना स्थल का बारीकी से निरक्षण में जुटी हुई है. मेरे द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके.