यूँ तो गैरकानूनी तरीके से ईलाज करने का आरोप झोलाछाप डॉक्टर्स पर लगता है, पर एक नया मामला सामने आया है,बताया जा रहा है कि वनग्राम आडाखेड़ा में 50 से अधिक किसानों के लगभग 40 लाख से अधिक की धोखाधड़ी व ठगी करने वाला कथित बंगाली डॉक्टर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। ठग बंगाली के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही ठगी का शिकार हुए ग्राम आडाखेड़ा व साँवलीधड़ सहित अन्य पीड़ित किसान शनिवार को खालवा थाने पहुच गये। अब किसानों को आस है। कि पुलिस उनकी उपज अथवा उसकी नगदी दि गई राशि ठग बंगाली से दिलवा दि जाएगी।
ज्ञात हो की पिछले माह खंडवा के हरसूद ग्राम आडाखेड़ा में 15 वर्षो से रह रहा कथित बंगाली डॉक्टर सुभ्रत पिता मणिलाल जो की गांव में अवैध डॉक्टरी के साथ अनाज खरीद ब्रिक्री का कार्य भी करता था। जिसने किसानों की 41 लाख रूपये की उपज लेकर 25 मार्च को फरार हो गया था। ग्राम आडाखेड़ा सहित आसपास के गांव के 50 से अधिक किसानों की उपज खरीद कर बिना पैसे दिए भाग गया था। जिसकी शिकायत खालवा थाने में फरियादी शंकर पिता नत्थू भिलाला (60) सहित आडाखेड़ा व साँवलीधड़ के 53 किसानों ने दर्ज कराई थी। तभी से खालवा पुलिस तलाश कर रही थी।
हरसूद एसडीओंपी रविंद्र वास्कले के मार्गदर्शन मे एक टीम गठित कर खालवा पुलिस गांव के कुछ लोगो को साथ में लेकर बंगाल खोज के लिए गई थी।जहां उसे उत्तराखंड, नेपाल की बार्डर से गिरफ्तार किया जाकर खालवा लाया गया।फरार बंगाली डॉक्टर को पकड़ने मे खालवा थाने के ए,एस,आई संजय अहीर, प्रधान आरक्षक शिवशंकर व मनीष लोंगरे का विशेष तोगदान रहा।