लूट की नियत से व्यापारी की आँख में मिर्ची डालने का मामला शाजापुर जिले से सामने आया जहाँ शुजालपुर सिटी इलाके में गल्ला व्यापारी को लूटने की कोशिश हुई। पचोर रोड के समीप कृषि उपज का खरीदी कर संग्रह व्यापार करने वाले राकेश ट्रेडर्स के संचालक लल्लू जैन के साथ बुधवार को सिटी के बड़ा बाजार में घटना हुई। बदमाशों ने उन पर मिर्च पाउडर फेंका, हालांकि व्यापारी की सतर्कता से बदमाश रुपए नहीं ले जा सके।
बड़ा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास वाली गली से वे दो लाख रुपए लेकर दुकान के लिए जा रहे थे। पहले से घात लगाकर बैठे नकाबपोश बाइक सवारों ने गली से लल्लू जैन के बाहर निकलने के बाद उन पर मिर्ची पाउडर फेंककर लूट का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। दिनदहाड़े भरे बाजार व्यापारी को लूटने की यह कोशिश लगातार दूसरी बार की गई है।
2 सप्ताह पहले भी हुई वारदात
इससे 2 सप्ताह पहले भी व्यापारी लल्लू जैन को उनके ही गोदाम के पास गली में नकाबपोश बदमाशों ने चाकू अड़ाकर पैसों से भरा झोला छीनने का प्रयास किया था। वह तब भी वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके थे। व्यापारी ने पहली घटना की सूचना भी पुलिस को तत्काल दी थी, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। व्यापारी लल्लू जैन का कहना है कि इसमें स्थानीय लोगों का हाथ है। वे मेरे बारे में जानते हैं। इसलिए दूसरी बार वारदात हुई है।।
सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
भागने के दौरान बुधवार को नकाबपोश बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। फुटेज के आधार पर स्थानीय पुलिस बदमाशों की सरगर्मी से तलाश करते हुए जानकारी जुटाने में जुटी है। बदमाश भागते हुए पैदल दिखे, लेकिन संभवतः आए बाइक से थे। बाइक कभी पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। आरोपियों के बारे में कोई भी पुलिस को 07360 244030 नंबर पर सूचना दे सकता है।
Article By Braj Kumar Rathaur