25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

कसने लगा पुलिस का शिकंजा फरार ईनामी आरोपियों का हटाया गया अवैध कब्ज़ा

जिले की कोयलांचल नगरी नौरोजाबाद में बीते कुछ दिनों पूर्व अंधविश्वास और झाड़ फूक के नाम पर 48 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप फरियादिया रेवती तिवारी निवासी 5 नम्बर कॉलोनी नौरोजाबाद द्वारा शमशाद खान पिता खुदाबक्श ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

जिले की कोयलांचल नगरी नौरोजाबाद में बीते कुछ दिनों पूर्व अंधविश्वास और झाड़ फूक के नाम पर 48 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप फरियादिया रेवती तिवारी निवासी 5 नम्बर कॉलोनी नौरोजाबाद द्वारा शमशाद खान पिता खुदाबक्श नियाजी,जुबेदा बेगम पति शमशाद नियाजी दोनों निवासी 5 नम्बर नौरोजाबाद एवं रज्जाक खान पिता इसहाक खान निवासी ग्राम बडवारा थाना बडवारा जिला कटनी पर लगाया था,पुलिस ने विवेचना उपरांत तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध 105/23 के तहत IPC की धारा 420,120,34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया था लेकिन अपराध कायमी दिनांक से तीनों आरोपी फरार हैं जिनकी ऊपर एसपी उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा ने 10 हजार का ईनाम की घोषणा की थी लेकिन आज दिनांक तक आरोपियों की पतासाजी नही हो पाई है.

खाली कराया गया अवैध कब्ज़ा

नौरोजाबाद की 5 नम्बर कॉलोनी में SECL के क्वार्टर में आरोपी शमशाद खान पिता खुदाबक्श नियाजी,जुबेदा बेगम पति शमशाद नियाजी का अवैध कब्ज़ा था जिसे आज खाली करवाया गया है साथ ही कमरे में रखा सामान आरोपियों के परिजनों को सौप दिया गया है.

आरोपियों को सहयोग करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही

पुलिस के उच्च अधिकारीयों से मिली जानकरी के अनुसार तीनों आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है जल्द ही आरोपी पुलिस के कब्जे में होंगे साथ ही अधिकारीयों का कहना है कि आरोपियों की फरारी के दौरान यदि कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करता हुआ पाया जाएगा तो ऐसे लोगो पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पुलिस ने शमशाद,जुबेदा और इसहाक पर किया 10 हजार का ईनाम घोषित जानिए क्या है पूरा मामला

error: NWSERVICES Content is protected !!