जिले में संचालित स्पा सेंटरो में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर एसपी सिंगरौली के निर्देश पर अलग-अलग जगहों पर 6 टीमों ने दी दबिश, करीब 1 दर्जन से अधिक महिलाओं को किया गया रेस्क्यू, दो स्पा सेंटर संचालक व एक मैनेजर के खिलाफ पुलिस ने मामला किया पंजीबद्ध.
यह भी पढ़ें : पलंग में चढ़कर इंडियन कोबरा ने बनाया अपना शिकार भूतप्रेत का साया समझ करवाते रह गए झाडफूंक हुई मौत
पूरे मामले पर एसपी सहित एएसपी, महिला थाना प्रभारी लगातार टीम को देते रहे दिशा निर्देश, आगे भी जिले में संचालित स्पा सेंटरो में छापेमारी की कार्रवाई रहेगी जारी, सभी थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश.
सिंगरौली के 2 स्पा सेंटरों पर छापा 13 युवतियों को कराया गया मुक्त
स्पा सेंटरों पर देह व्यापार की मिल रही लगातार शिकायतों पर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देश पर जिले में संचालित अंजली सुधा एवं 777 इन दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर 13 युवतियों को मुक्त कराया गया है, ये सभी युवतियां असम, नागालैंड, उड़ीसा, कोलकाता एवं अन्य राज्यों से लाई गई थीं ! कार्रवाई में सतना के सिविल लाइन थाना की पूर्व टीआई अर्चना द्विवेदी की अहम भूमिका रही।
यह भी पढ़ें : Gold Price Today: क्या आप जा रहे हैं खरीदने सोना तो आपके लिए है खुशखबरी Gold की कीमतों में आई भारी गिरावट
Article By Aditya